Advertisment

LDA Action : गोसाईंगंज, काकोरी समेत चार इलाकों में 10 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज, काकोरी, सैरपुर और माल क्षेत्र में 10 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

author-image
Deepak Yadav
lda01

अवैध प्लाटिंग ध्वस्त पर चला बुलडोजर Photograph: (LDA)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज, काकोरी, सैरपुर और माल क्षेत्र में 10 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोसाईंगंज के रकीबाबाद गांव में एक जगह दो बीघा व दूसरी जगह चार बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग चल रही थी। इसके अलावा गोसाईंगंज के पहाड़नगर टिकरिया में इंदिरा नहर के किनारे लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए श्रीभूमि इन्क्लेव नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं होने पर तीनों अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया गया। 

 38 हजार वर्गमीटर में अवैध प्लाटिंग 

काकोरी के सकरा गांव में दो जगहों पर आठ और छह बीघा जमीन पर चल रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। सैरपुर थानाक्षेत्र के कोड़री भौली गांव में एक जगह तीन बीघा और दूसरी जगह दो बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग करायी जा रही थी। इन दोनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा माल के काकराबाद में तीन जगहों पर कुल 38 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थीं। इन तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर भी पास होगा मकान का नक्शा, नये बिल्डिंग बायलॉज को लेकर नागरिकों के बीच पहुंचा LDA

यह भी पढ़ें- लखनऊ के उत्तरी हिस्से का विकास मॉडल बनेगा नैमिष नगर, तीन लाख लोगों को मिलेगा आशियाना

Advertisment

यह भी पढ़ें- फतेहपुर घटना पर अखिलेश के बयान पर ब्रजेश पाठक का पलटवार : बोले- दंगामुक्त प्रदेश सपा को नहीं हो रहा बर्दाश्त

यह भी पढ़ें- सपा का सदन में बड़ा आरोप : 4 साल में 88 लाख बच्चों ने छोड़ा सरकारी स्कूल, एक शिक्षक पर 70 बच्चों का भार

LDA
Advertisment
Advertisment