/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/lda01-2025-08-13-08-57-38.jpg)
अवैध प्लाटिंग ध्वस्त पर चला बुलडोजर Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज, काकोरी, सैरपुर और माल क्षेत्र में 10 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोसाईंगंज के रकीबाबाद गांव में एक जगह दो बीघा व दूसरी जगह चार बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग चल रही थी। इसके अलावा गोसाईंगंज के पहाड़नगर टिकरिया में इंदिरा नहर के किनारे लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए श्रीभूमि इन्क्लेव नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं होने पर तीनों अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया गया।
38 हजार वर्गमीटर में अवैध प्लाटिंग
काकोरी के सकरा गांव में दो जगहों पर आठ और छह बीघा जमीन पर चल रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। सैरपुर थानाक्षेत्र के कोड़री भौली गांव में एक जगह तीन बीघा और दूसरी जगह दो बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग करायी जा रही थी। इन दोनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा माल के काकराबाद में तीन जगहों पर कुल 38 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थीं। इन तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के उत्तरी हिस्से का विकास मॉडल बनेगा नैमिष नगर, तीन लाख लोगों को मिलेगा आशियाना