/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/lda-action-2025-09-09-23-57-53.jpg)
गोसाईंगंज और काकोरी में नौ अवैध प्लाटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान गोसाईंगंज व काकोरी क्षेत्र में नौ अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें डेवलपर्स द्वारा 50 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में किये गये अवैध विकास कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया।
35 बीघा में अवैध प्लाटिंग
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राकेश यादव, इन्द्रसेन यादव, अनंत कुमार पाण्डेय, अनुज तिवारी व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-दहियार में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह नरेन्द्र यादव व अन्य द्वारा ग्राम-टिकरनखेड़ा, दहियार में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। इन पांचों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
प्राधिकरण से पास नहीं था नक्शा
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि सुनील, भईयालाल, विशाल व अन्य द्वारा काकोरी के ग्राम-तेजकृष्ण खेड़ा में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी