/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/lda-action-illegal-ploting-2025-10-30-09-53-00.jpg)
मोहनलालगंज और गोसाईंगंज में छह अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चल रही है। इसी के क्रम में प्रवर्तन टीम ने मोहनलालगंज और गोसाईंगंज क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 40 बीघा में की जा रही छह अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
सलौली गांव में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि अजय विक्रम सिंह, राजकुमार और अन्य लोग गोसाईंगंज में सुलतानपुर रोड पर सलौली गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर लगभग चार बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग करवा रहे थे। एलडीए से नक्शा पास कराए बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इस जगह पर बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को भी तोड़ दिया गया।
36 बीघा में चली रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि संतराम, संजय यादव, रंजीत व अन्य द्वारा मोहनलालगंज में न्यू जेल रोड पर स्थित ग्राम-मऊ में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 36 बीघा में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट पास नहीं होने पर इन चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
मोहनलालगंज और गोसाईंगंज में छह अवैध प्लाटिंग पर चला LDA का बुलडोजर https://t.co/0GY6561sEq@LkoDevAuthoritypic.twitter.com/ec9AxsTnoo
— Deepak Yadav (@deepakhslko) October 30, 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us