Advertisment

LDA Action : मोहनलालगंज और गोसाईंगंज में छह अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

LDA की टीम अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चल रही है। इसी के क्रम में प्रवर्तन टीम ने मोहनलालगंज और गोसाईंगंज क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 40 बीघा में की जा रही छह अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। 

author-image
Deepak Yadav
lda action illegal ploting

मोहनलालगंज और गोसाईंगंज में छह अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चल रही है। इसी के क्रम में प्रवर्तन टीम ने मोहनलालगंज और गोसाईंगंज क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 40 बीघा में की जा रही छह अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। 

सलौली गांव में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि अजय विक्रम सिंह, राजकुमार और अन्य लोग गोसाईंगंज में सुलतानपुर रोड पर सलौली गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर लगभग चार बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग करवा रहे थे। एलडीए से नक्शा पास कराए बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इस जगह पर बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को भी तोड़ दिया गया।

36 बीघा में चली रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त 

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि संतराम, संजय यादव, रंजीत व अन्य द्वारा मोहनलालगंज में न्यू जेल रोड पर स्थित ग्राम-मऊ में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 36 बीघा में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट पास नहीं होने पर इन चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

यह भी पढ़ें- वर्टिकल सिस्टम से लेसा में समाप्त हो जाएंगे 5600 पद, मुख्यमंत्री ने नई व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

Advertisment
LDA
Advertisment
Advertisment