/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/lda-action-2025-09-02-08-41-50.jpg)
एलडीए ने 10 अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीबीडी, गोसाईंगंज, सैरपुर और काकोरी में 70 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 10 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इन जगहों पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को भी तोड़ दिया।
नूरपुर बेहटा और ढ़कवा गांव में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि बीबीडी के नूरपुर बेहटा में आठ और 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग चल रही थी। इसके अलावा ढ़कवा गांव में लगभग चार बीघा में प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। लगभग 22 बीघा क्षेत्रफल में चल रहे तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
अवैध कालोनी पर चला बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि काकोरी के मेंहदीनगर में आठ और तीन बीघा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा बहरू गांव में छह और 20 बीघा प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण कराया जा रहा था। कुल 37 बीघा क्षेत्रफल में चल रही चारों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
सैरपुर में गजरा बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि सैरपुर के पलहरी गांव में अलग-अलग जगहों पर चार-चार और पांच बीघा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। लगभग 13 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्टबिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट
यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर