Advertisment

LDA Action : गोमती नगर में ओम साईं सिटी समेत दो अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुएगोमती नगर विस्तार में 50 बीघा क्षेत्रफल में चल रही दो अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया

author-image
Deepak Yadav
lda action gomitnagar vistaar

गोमती नगर में ओम साईं सिटी समेत दो अवैध प्लाटिंग ध्वस्त Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार में कार्रवाई। इस दौरान लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में चल रही दो अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस व बिजली के खम्भों आदि को ध्वस्त कर दिया गया।

प्राधिकरण से पास नहीं था नक्शा

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि विष्णु तिवारी, शैलेन्द्र मोहन श्रीवास्तव व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के चंदियामऊ में न्यू ऐरा एकेडमी के सामने लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य करते हुए ओम साईं सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह सीबी सिंह पम्मी व अन्य द्वारा चंदियामऊ में शालीमार वन वर्ल्ड के आगे लगभग 30 बीघा में अवैध प्लाटिंग कराई जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो नए कोरोना संक्रमित मिले, इतने हुए एक्टिव केस

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमित शाह के केशव मौर्य को 'मेरा मित्र' कहने के सियासी मायने, कहीं पर निगाहें-कहीं पर निशाना

यह भी पढ़ें-प्रसव के बाद बिना सहमति कर दी महिला की नसबंदी, KGMU के पूर्व कुलपति समेत चार डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment