/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/lda-action-2025-08-08-09-14-30.jpg)
किसान पथ से सुलतानपुर रोड तक गरजा का बुलडोजर Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुशांत गोल्फ सिटी और बीबीडी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में चल रही चार अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
ढकवा गांव में 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि राघवेन्द्र सिंह और अन्य लोग सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सुलतानपुर रोड पर ढकवा गांव में लगभग चार बीघा, पीके व स्थानीय लोग लगभग तीन बीघा व पंकज ओझा, जितेन्द्र यादव, अभिषेक कुमार द्वारा लगभग तीन बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था।
अवैध कालोनी पर चला बुलडोजर
इसके अलावा टिंकू सिंह व अन्य द्वारा बीबीडी थाना क्षेत्र के नूरपुर बेहटा में किसान पथ के पास लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को न्यायालय ने ध्वस्त करने का आदेश दिया था। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने इन जगहों पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: UP News: केशव प्रसाद मौर्य का तंज, राहुल गांधी अब तक के सबसे 'दिग्भ्रमित' नेता
यह भी पढ़ें: Crime News : ताले तोड़कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, 35 लाख के जेवर बरामद
यह भी पढ़ें-KGMU की लिफ्ट में फंसे 12 लोग : मरीजों की बढ़ी धड़कनें, वीडियो वायरल