Advertisment

शान सिटी पर चला LDA का बुलडोजर : मोहनलालगंज-दुबग्गा व विभूतिखंड में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि मोहनलालगंज के खुजौली में न्यू जेल रोड पर सरस्वती लॉन के पीछे लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।

author-image
Deepak Yadav
lda action

शान सिटी पर चला एडीए का बुलडोजर Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने शनिवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोहनलालगंज और दुबग्गा में दो अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। वहीं, गोमती नगर के विभूति खंड में मानकों के विपरीत किये जा रहे तीन अवैध निर्माणों को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि विभूति खंड में लगभग 990, 243 पर अवैध निर्माण और 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। मानकों के विपरीत किये जा रहे इन तीनों निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया।

Advertisment

16 बीघा में चल रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि मोहनलालगंज के खुजौली में न्यू जेल रोड पर सरस्वती लॉन के पीछे लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग को न्यायालय के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया। इस जगह पर बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया। 

दुबग्गा में अवैध शान सिटी पर चला बुलडोजर 

Advertisment

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि रफीक व अन्य द्वारा दुबग्गा के कुसमौरा हलुआपुर गांव में लगभग 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए शान सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- LDA में अलग-अलग फ्लोर के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, भू-तल पर बैठेंगे विशेष कार्याधिकारी

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी तेज

Advertisment

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन का नया प्लान : कम लागत में बिजली कंपनियों के निजीकरण की गढ़ रहा नई कहानी

LDA
Advertisment
Advertisment