/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/lda-2025-07-05-22-39-44.jpg)
कार्यालय का निरीक्षण करते एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के सभी विशेष कार्याधिकारी अब ग्राउंड फ्लोर पर निर्मित कमरों में बैठेंगे। इससे प्राधिकरण में अपने काम व समस्याओं के सिलसिले में आने वाले लोगों को अधिकारियों से मिलने के लिए अलग-अलग तलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और अफसरों से आसानी से संपर्क हो सकेगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण करके ऐसी व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिये।
दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी राहत
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि वर्तमान में सभी प्रशासनिक अधिकारी गोमती नगर स्थित प्राधिकरण भवन की नयी व पुरानी बिल्डिंग के अलग-अलग तलों पर निर्मित कार्यालय कक्ष में बैठते हैं। जिसके चलते जन सामान्य को अधिकारियों से मिलने के लिए अलग-अलग तलों पर आना-जाना पड़ता है। इससे विशेष तौर से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उपाध्यक्ष ने लोगों ककी सुविधा के दृष्टिगत सभी विशेष कार्याधिकारियों को ग्राउंड फ्लोर पर बैठने के आदेश दिये हैं।
एलडीए उपाध्यक्ष ने किया कार्यालय का निरीक्षण
उपाध्यक्ष ने शनिवार को कार्यालय का निरीक्षण करके जल्द से जल्द इसकी व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिये हैं। कहा कि सभी विशेष कार्याधिकारियों के बैठने के लिए पुरानी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कार्यालय कक्ष तैयार किये जाएं। वर्मा ने बताया कि सचिव, अपर सचिव व संयुक्त सचिव प्रथम तल पर बैठेंगे। वहीं, मुख्य अभियंता व वित्त नियंत्रक पहले से लागू व्यवस्था के तहत पुरानी बिल्डिंग के द्वितीय तल पर ही बैठेंगे। इस क्रम में लेखा कार्यालय की व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा और महत्वपूर्ण फाइलों को सुरक्षित तरीके से रखने के लिए रिकॉर्ड रूम तैयार किया जाएगा।
सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर 38 फाइलें निस्तारित
लखनऊ विकास प्राधिकरण में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ विभिन्न प्रकरणों से सम्बंधित कुल 38 फाइलों का निस्तारण किया गया। जिसमें रजिस्ट्री के 14, फ्री-होल्ड के सात, नामांतरण के 11 व अभियंत्रण की 06 पत्रावलियों शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन का नया प्लान : कम लागत में बिजली कंपनियों के निजीकरण की गढ़ रहा नई कहानी
यह भी पढ़ें- खाद की कालाबाजारी में बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारी निलंबित, 26 लोगों पर FIR