Advertisment

LDA ने अपार्टमेंट में लगाया अनुरक्षण शुल्क कैंप, 31.58 लाख की वसूली

जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-जे  स्थित अपार्टमेंट सृष्टि अपार्टमेंट में 22,10,824 रुपये और गोमती नगर स्थित पारिजात अपार्टमेंट में 9,47,823 रुपये अनुरक्षण शुल्क प्राप्त किया गया।

author-image
Deepak Yadav
lda camp

एलडीए ने अपार्टमेंट में कैंप लगाकर वसूला 31.58 लाख अनुरक्षण शुल्क Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) आवंटियों की सुविधा के लिए अपार्टमेंट में ही अनुरक्षण शुल्क कैम्प लगा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को दो अपार्टमेंट में कैम्प लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या में आवंटियों ने हिस्सा लिया। कैंप में आवंटियों से फ्लैटों का 31.58 लाख रुपये अनुरक्षण शुल्क प्राप्त हुआ।

पारिजात और सृष्टि अपार्टमेंट  में लगा कैंप

अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि आवंटियों ने मांग की थी कि अनुरक्षण शुल्क जमा कराने के लिए अपार्टमेंट में ही कैम्प आयोजित किया जाए। इस पर उपाध्यक्ष ने स्थल पर ही कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये गये थे। इसके अनुपालन में पारिजात और सृष्टि अपार्टमेंट में शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक कैम्प लगाया गया। दिन भर चली कार्रवाई के दौरान जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-जे  स्थित अपार्टमेंट सृष्टि अपार्टमेंट में 22,10,824 रुपये और गोमती नगर स्थित पारिजात अपार्टमेंट में 9,47,823 रुपये अनुरक्षण शुल्क प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य अपार्टमेंट में भी कैम्प लगाकर अनुरक्षण शुल्क जमा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- गृह मंत्री के दौरे से पहले DGP ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा : बोले- हजारों युवा बनेंगे UP पुलिस का हिस्सा

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र में खुली हैं मीट की दुकानें, विमानों की उड़ान पर मंडरा रहा खतरा

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री के बयान से कर्मचारी नाराज, निजीकरण के विरोध में बिजली महापंचायत की तैयारी

यह भी पढ़ें : BJP नेता पशुपतिनाथ हत्याकांड : अदालत ने 16 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

Advertisment
Advertisment