/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/lda-2025-11-02-17-30-25.jpg)
एलडीए में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए लगेगा विशेष कैम्प Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की विभिन्न आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए तीन नवम्बर से प्राधिकरण भवन में 13 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के पहले 10 दिनों में एलडीए के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार करेंगे। वहीं, अंतिम तीन दिनों में निबंधन विभाग के अधिकारी कैम्प में रजिस्ट्री की कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी किये हैं।
तीन से 15 नवम्बर तक लगेगा शिविर
एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें कई सम्पत्तियों की रजिस्ट्री अभी नहीं हो पायी है। इसके दृष्टिगत प्राधिकरण व निबंधन विभाग के परस्पर सहयोग से विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तीन 15 नवंबर तक प्राधिकरण भवन के कमेटी हॉल में शिविर लगाया जाएगा।
एक ही पटल पर होगी रजिस्ट्री की कार्यवाही
इसमें प्राधिकरण के सभी सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी एक ही पटल पर उपस्थित होकर निबंधन सम्बंधी दस्तावेज तैयार करेंगे। वहीं, शिविर के आखिरी तीन दिनों में रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी कैम्प में उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा निबंधन पंजीयन की कार्यवाही पटल पर ही सुनिश्चित करवायी जाएगी।
आवंटियों को दी जा रही सूचना
उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि जिन आवंटियों ने सम्पत्ति का पूरा पैसा जमा कर दिया है। उन्हें कॉल सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्री कराने के सम्बंध में सूचना भेजी जा रही है। इसके अलावा जो आवंटी सम्पत्ति की धनराशि का 80 प्रतिशत या उससे अधिक भुगतान कर चुके हैं, उन्हें भी पूरी धनराशि जमा करवाकर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us