Advertisment

सुरक्षा और सौहार्द का दीप जलाएं, हर कोना प्रकाशमान हो उठे : डीजीपी राजीव कृष्ण

डीजीपी ने दीपावली पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली असत्य, अहंकार और अवसाद से मुक्ति का पर्व है। उन्होंने लोगों से सुरक्षा और सौहार्द का दीप जलाने, पटाखों का प्रयोग सावधानी से करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।

author-image
Shishir Patel
DGP Rajeev Krishna

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने महापर्व दीपावली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली असत्य, अहंकार और अवसाद से मुक्ति का उद्घोष है। यह मर्यादा, मानवीयता और मनोबल का महोत्सव है।

मनोबल हमें अंधकार से लड़ने की प्रदान करता है शक्ति

डीजीपी ने कहा कि मर्यादा हमें संयम सिखाती है, मानवीयता संवेदना देती है और मनोबल हमें अंधकार से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। दीपावली यह संदेश देती है कि अंधकार कितना भी गहरा क्यों न हो, एक दीप की लौ उसे मिटाने के लिए पर्याप्त होती है।

यदि हम सब मिलकर सुरक्षा और सौहार्द का दीप जलाएं

उन्होंने कहा, ठीक वैसे ही, यदि हम सब मिलकर सुरक्षा और सौहार्द का दीप जलाएं, तो समाज का हर कोना प्रकाशमान हो उठेगा।डीजीपी राजीव कृष्ण ने नागरिकों से अपील की कि वे इस दीपावली पर सुरक्षा और संवेदना दोनों का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पटाखों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा का दीप भी जलाएं।

Advertisment

हर मोर्चे पर तैनात, हर संकट में सजग

राजीव कृष्ण ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस आपका अपना परिवार है हर मोर्चे पर तैनात, हर संकट में सजग। उन्होंने प्रदेशवासियों को निर्भय होकर उत्सव मनाने की अपील करते हुए कहा कि “पूर्ण समर्पण और सतर्कता के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस दीपोत्सव को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डीजीपी ने संदेश दिया

आइए, अपने प्रदेश को सुरक्षित, सौहार्दमय और संस्कारित दीपावली का आदर्श बनाएं।

आप सभी को प्रकाश, उल्लास और उमंगों से भरी सुरक्षित दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री को गुमराह कर रहा पावर कारपोरेशन : उपभोक्ता परिषद ने कहा- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

यह भी पढ़ें- लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment