/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/electricity-connection-2025-08-12-09-40-24.jpg)
जेई ने बांस बल्ली पर दे दिया बिजली कनेक्शन Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अभियंता ने एस्टीमेट का पूरा पैसा जमा करवाने के बाद भी लाइन बनाकर बिजली नहीं पहुंचाई। नियमों को ताक पर रखकर बांस बल्ली पर कनेक्शन दे दिया। राजाजीपुरम के काला पहाड़ क्षेत्र का निवासी शादाब खान ने 21 जून को नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया। अभियंताओं ने बताया कि 40 मीटर दूर से कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। इसलिए एस्टीमेट बनेगा। उपभोक्ता की सहमति पर 27,589 रुपये का एस्टीमेट बनाया गया। उपभोक्ता ने इस शुल्क को 19 जुलाई को जमा कर दिया।
काला पहाड़ के उपभोक्ताओं में नाराजगी
अभियंता को नियमानुसार, बिजली के खंभे लगाकर लाइन खींचनी चाहिए। ऐसा न करते हुए अभियंता ने बांस बल्ली के सहारे बिजली कनेक्शन दे दिया। यही नहीं उपभोक्ता के परिसर में मीटर तक लगवा दिया। बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही को लेकर काला पहाड़ के उपभोक्ताओं में नाराजगी है। डर है कि कही बरसात व आंधी में कोई तार टूटकर नीचे न गिर जाए। वहीं अधीक्षण अभियंता मुकेश त्यागी ने पूरे मामले की जांच की बात कही है।
यह भी पढ़ें- बीकेटी में पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती
यह भी पढ़ें- आगरा में निजीकरण से पावर कारपोरेशन को एक साल में 1000 करोड़ का घाटा