Advertisment

Health News : लोहिया संस्थान को मिले 166 डॉक्टर, 26 विभागों को हुई नियुक्ति

लोहिया संस्थान में छह प्रोफेसर, 31 एसोसिएट प्रोफेसर और 129 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति् हुई है। इसमें एक एसोसिएट प्रोफेसर और 11 असिस्टेंट प्रोफेसर विशेष भर्ती अभियान के तहत नियुक्त हुए हैं।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
lohia hospital got 166 doctors

लोहिया संस्थान को मिले 166 डॉक्टर Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) को बुधवार को 166 नए डॉक्टर मिल गए। संस्थान के 26 विभागों में इनकी नियुक्ति हुई है। इनमें छह प्रोफेसर, 31 एसोसिएट प्रोफेसर और 129 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। इसमें एक एसोसिएट प्रोफेसर और 11 असिस्टेंट प्रोफेसर विशेष भर्ती अभियान के तहत नियुक्त हुए हैं।

Advertisment

फैकल्टी की संख्या दोगुने से ज्यादा 

लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो सीएम सिंह ने कहा​ कि डॉक्टरों की नियुक्तियों से संस्थान में फैकल्टी की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है। इससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। सभी डॉक्टर जल्द कार्यभार ग्रहण करेंगे। उन्होंनें कहा कि संस्थान की शैक्षणिक और क्लिनिकल क्षमताओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह अहम कदम है। ये नियुक्तियां न केवल चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ावा देने और मरीजों की देखभाल को बेहतर बनाने में भी सहायक सिद्ध होंगी।

इन विभागों में हुई नियुक्ति

Advertisment

एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकैमिस्ट्री, कार्डियोवैस्कुलर एंड थोरासिक सर्जरी (CVTS), कार्डियोलॉजी, क्लिनिकल हीमैटोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, एंडोक्राइन सर्जरी, एंडोक्रिनोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, गैस्ट्रोसर्जरी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, न्यूक्लियर मेडिसिन, प्रसूति एवं स्त्री रोग तथा नेत्र रोग।

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों का हल्ला बोल, लाखों कर्मचारी सड़क पर उतरे

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ गरजे बिजली कर्मचारी, कहा- यूपी को लालटेन युग में धकेल रही सरकार

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों का हल्ला बोल, लाखों कर्मचारी सड़क पर उतरे

यह भी पढ़ें- यूपी के निजी अस्पताल बने लूट का अड्डा, यूपीसीडीएफ ने जेपी नड्डा को लिखी चिट्टी

Health News
Advertisment
Advertisment