/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/lohia-law-university-2025-10-27-09-49-14.jpg)
लोहिया विधि विवि का दीक्षांत दो नवंबर को Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को कुल 21 पदक और 309 उपाधियां दी जाएंगी। दो नवंबर को होने वाले दीक्षांत में इस बार बीए-एलएलबी ऑनर्स, एलएलएम वन इयर, पीजीडीसीएल, पीजीडीआईपीआर जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदकों के साथ विशेष स्मृति पदक दिए जाएंगे। यह जानकारी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनीष सिंह ने दी।
इस बाद दिए जायेंगे विशेष पदक
प्रो सिंह ने बताया कि विशेष पदकों में कराधान विधि (टैक्सेशन लॉ), आपराधिक विधि (क्रिमिनल लॉ), संवैधानिक विधि (कंस्टीट्यूशन लॉ) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी और स्टूडेंट ऑफ द ईयर, सर्वश्रेष्ठ मूटिंग प्रदर्शन, प्रतियोगी परीक्षा में सर्वोत्तम प्रदर्शन शामिल हैं।
दर्शिका और अभ्युदय ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
मनीष ने बताया कि इस वर्ष बीएएलएलबी की दर्शिका पांडेय और बीएएलएलबी ऑनर्स के अभ्युदय प्रताप सबसे आगे हैं। दर्शिका ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पर कब्जा जमाया। वहीं अभ्युदय प्रताप को दो स्वर्ण पदक मिलेंगे। दर्शिका को बीएएलएलबी में कांस्य पदक, संवैधानिक विधि में सर्वोच्च अंक लाने पर स्व. पद्मावती मोहनलाल जरीवाला स्वर्ण पदक तथा वीरेन्द्र भाटिया स्वर्ण पदक (स्टूडेंट ऑफ द ईयर) प्रदान किए जाएंगे। वहीं अभ्युदय प्रताप को बीए एलएलबी (ऑनर्स) में स्वर्ण पदक एवं केके लूथरा मेमोरियल स्वर्ण पदक(सर्वश्रेष्ठ मूटेर) प्रदान किए जाएंगे।
lohia law university | Education | Education News
यह भी पढ़ें- Health News : इमिडाजोल से होगा कैंसर, अल्जाइमर, टीबी और तंत्रिका रोगों का इलाज
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us