Advertisment

मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने 72 फ्लैटों की लॉटरी 10 से, पंजीकरण तीन नवंबर तक

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना में ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 3 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 72 फ्लैट बनाये गये हैं। योजना की लोकेशन काफी प्राइम है।

author-image
Deepak Yadav
dalibagh flats

डालीबाग के 72 फ्लैटों की लॉटरी 10 से Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से खाली करायी गयी जमीन पर बने फ्लैटों की लॉटरी 10 और 11 नवम्बर को होगी। लॉटरी का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा। जहां आवेदकों की उपस्थिति में लॉटरी ड्रा की पर्चियां निकाली जाएंगी। पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने कब्जामुक्त कराई गई 2,314 वर्गमीटर भूमि पर सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना लांच की है।

प्राइम लोकेशन पर फ्लैट

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना में ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 3 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 72 फ्लैट बनाये गये हैं। योजना की लोकेशन काफी प्राइम है। 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर स्थित इस योजना से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकन्दरबाग एवं हजरतगंज चौराहा महज पांच से 10 मिनट की दूरी पर है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के इन फ्लैट की कीमत 10.70 लाख रुपये रखी गयी है। योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। 

तीन नवम्बर तक पंजीकरण करा सकेंगे लोग 

एलडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के भवनों के लिए 4 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था, जोकि तीन नवम्बर तक खुला रहेगा। इस दौरान इच्छुक लोग एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से भवनों के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। इसके लिए भवन के अनुमानित मूल्य की पांच प्रतिशत धनराशि बतौर पंजीकरण शुल्क जमा करनी होगी, जोकि आरक्षित वर्ग के लिए 2.5 प्रतिशत होगी। 

अब तक 1658 लोगों ने कराया पंजीकरण 

योजना के 72 फ्लैटों के लिए अभी तक 8529 लोग एलडीए की वेबसाइट पर लॉगइन करके पंजीकरण पुस्तिका खरीद चुके हैं। जिनमें से 1658 लोगों ने वांछित धनराशि जमा कराकर सफलतापूर्वक पंजीकरण करा लिया है। अपर सचिव ने बताया कि ऑनलाइन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों में से पात्र आवेदकों के मध्य ही लॉटरी का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए पंजीकरण अवधि समाप्त होने के बाद पात्र आवेदकों की सूची एलडीए की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। पहले दिन आरक्षित श्रेणी व दूसरे दिन सामान्य श्रेणी के आवेदकों के मध्य लॉटरी संपादित की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- TET के खिलाफ 24 नवम्बर को जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, यूपी से बड़ी संख्या में शिक्षक होंगे शामिल

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे UPPCL

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध

Advertisment

यह भी पढ़ें- 1912 हेल्पलाइन खस्ताहाल : उपभोक्ता परिषद ने कहा-वर्टिकल व्यवस्था से नहीं होगा कोई सुधार

LDA
Advertisment
Advertisment