/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/vhrp-2025-09-18-12-45-59.jpg)
विश्व हिंदू रक्षा परिषद की प्रेस कांफ्रेंस में पीड़िता व अन्य Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लव-जिहाद का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां मोहम्मद सलमान नाम के शख्स ने हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर 10 साल तक यौन शोषण किया। उसकी निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाया। सलमान का भाई रिजवान आए दिन पीड़ित को जान से मारने की धमकी देता है। कैंट निवासी इस युवती ने गुरुवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHRP) की प्रेस कांफ्रेंस में अपनी दर्दभरी आपबीती बयां की। उसने अपनी हत्या की आशंका जताई है।
हत्या की धकमी देकर झूठा बयान दिलवाया
इसके अलावा कुशीनगर की रहने वाली अनानिका सिंह बदला हुआ (नाम) ने बताया कि परवेज इलाली ने उसे प्रलोभन देकर रफी खान उर्फ बबलू खान, नौशाद खान, आलमगीर अंसारी, हाशिम खान के खिलाफ दुराचार का झूठा बयान दिलवाया। उसकी बात न मानने पर कि मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। दबावश झूठा बयान देना पड़ा। पूर्व में मेरे द्वारा दिये गए बयान निराधार एवं कूटरचित थे। इसमें कोई सत्यता नहीं है। उपरोक्त किसी भी व्यक्तियों से मेरा कोई संबंध नहीं है।
सपा नेता पर गंभीर आरोप
लखनऊ राजाजीपुरम निवासी पंडित योगेश द्विवेदी ने आरोप लगाया कि कथित सपा नेता योगेंद्र यादव राधाकृष्ण मंदिर की लगभग छ: बीघा जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके फर्जी वसीयतनामा बनाकर विशेष समुदाय के लोगों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर कई बार मेरी हत्या की कोशिश की गई। कभी भी मेरी हत्या की जा सकती है। वहीं, योगी प्रशांत दास ने बताया कि सीतापुर जनपद के सिधौली विधान सभा क्षेत्र में प्राचीन सिद्ध पीठ श्री काली माता मंदिर संत नगर सिधौली में मुस्लिम समुदाया कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।
शभर में लव जिहाद का नेटवर्क सक्रिय
परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि देशभर में लव जिहाद का एक बड़ा और संगठित नेटवर्क सक्रिय है। इसकी जड़ें केरल से लेकर कश्मीर तक फैली हुई हैं। राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत देश के लगभग सभी राज्यों में जिहादी ताकतें धन और बल के सहारे हिंदू समाज को कमजोर करने की साजिश रच रही हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों से अकूत धन भारत भेजा जा रहा है ताकि देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की योजना को बल मिले। राय के अनुसार, छांगुर गैंग का मामला हो या केरल में लव जिहाद के जरिए धर्मांतरण, इन सभी घटनाओं के बीच गहरा संबंध है।
पुलिस-प्रशासन पर उठाए सवाल
राय ने पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में धर्मांतरण होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। राय ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इन गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की कि लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून बनाए जाएं और विदेशों से आने वाली धनराशि की गहन जांच की जाए।
यह भी पढ़ें- महिला के पेट से निकला 20 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर रह गए दंग
यह भी पढ़ें- लखनऊ में आज कई घंटे बिजली गुल, 8 घंटे तक बंद रहेगी सप्लाई