Advertisment

Power Cut : लखनऊ में आज कई घंटे बिजली गुल, 8 घंटे तक बंद रहेगी सप्लाई

इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के सेक्टर-एच की सुबह 11 से शाम पांच बजे तक एवं गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर एक के लक्ष्मी मार्केट, पटेल पुरम कॉलोनी, जुरासिक पार्क, सुलभ आवास सेक्टर व आसपास की सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

author-image
Deepak Yadav
power cut lucknow today

इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शहर में अलग-अलग उपकेंद्रों पर मरम्मत और सुधार कार्य किए जाएंगे। इस कारण आज कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के सेक्टर-एच की सुबह 11 से शाम पांच बजे तक एवं गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर एक के लक्ष्मी मार्केट, पटेल पुरम कॉलोनी, जुरासिक पार्क, सुलभ आवास सेक्टर व आसपास की सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

इन क्षेत्रों में भी बंद रहेगी बिजली

न्यू कैंपस उपकेंद्र के इंद्रपुरी, सीतापुर रोड, बिठौली, न्याय विहार, सेवा, अहलादपुर, कमलाबाद बधौली, दिनकरपुर जहलुआ, विजयपुर इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक, अहिबरनपुर उपकेंद्र के महिला छात्रावास और आदर्शपुरम के आसपास की सुबह 9 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी।

वर्टिकल सिस्टम समझने कानपुर पहुंची टीम

पावर कारपोरेशन बिजली व्यवस्था और बेहतर करने के लिए वर्टिकल सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसे समझने के लिए लखनऊ के अभियंताओं की टीम कानपुर पहुंची और छह घंटे तक इसकी कार्यप्रणाली का अध्ययन किया। टीम में अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारी सुशील कुमार, एसके साहू और एपी वर्मा शामिल हैं। टीम को लखनऊ में इस सिस्टम को लागू करने पर सुझाव रिपोर्ट शीर्ष स्तर पर सौंपनी है।

यह भी पढ़ें- बैडमिंटन : यूपी की मानसी का दमदार प्रदर्शन, लगातार दो जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में 39 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर सिर्फ 5% चेक मीटर, रीडिंग मिलान छिपाने का मामला पहुंचा नियामक आयोग

यह भी पढ़ें: विश्वकर्मा पूजा पर विद्युत कर्मियों का संकल्प : अरबों की बिजली परिसंपत्तियों पर नहीं होने देंगे निजी घरानों का कब्जा

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, प्रदर्शन और जूता पॉलिश करके मनाया बेरोजगारी दिवस

Electricity Crisis Lucknow | Power Cut Lucknow

Electricity Crisis Lucknow Power Cut Lucknow
Advertisment
Advertisment