/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/sapa-protest-2025-09-17-13-31-57.jpg)
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सपा कार्यकताओं का हल्ला बोल Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाकर प्रदर्शन किया। लखनऊ में एकजुट हुए कार्यकर्ताओं ने 'रोजी रोटी दे ना सके जो वह सरकार निकम्मी है',जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है' के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो हुई। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर धरना स्थल इको गार्डन भेज दिया। इस हंगामे के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।
सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ जुमले वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। दस साल गुजर जाने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रदेश में रोजगार व्यवस्था को चौपट कर दिया है। भाजपा सरकार की नाकामियों की वजह से देश-प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। नौकरी न मिलने से युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है।
जूता पॉलिश कर जताया विरोध
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज में दारूलशफा, विधायक निवास के बाहर जूता पॉलिश करके अनोखे अंदाज में विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब युवा नौकरी के बारे में सवाल करते हैं, तो उन्हें पकौड़ा तलने की सलाह दी जाती है। उच्च डिग्रियां लेकर युवा सड़कों पर भटक रहा है। युवाओं को रोजगार देना सरकार की जिम्मेदारी। लंबे समय से बेरोजगार होने के करण आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस मनाते हुए विरोध कर रहे हैं।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल @samajwadiparty@mediacellsp@poojashukla04@SP_Praharipic.twitter.com/txKvgQNRFr
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 17, 2025
यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत
samajwadi party | Protest not