/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/screenshot_2025-10-09-22-49-15-66_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-09-22-50-04.jpg)
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई Photograph: (YBN)
नगर निगम लखनऊ ने शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात बाधाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को एक व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह कार्रवाई महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना है।
जोन-5 में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान
नगर निगम जोन 5 क्षेत्र में जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में होमगार्ड मुख्यालय चौराहा से लेकर बंगला बाजार चौराहा तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों और फुटपाथों पर लगाए गए ठेले, खुमचे, गुमटी और काउंटर आदि को हटाया गया। अभियान के तहत कुल 7 ठेले हटाए गए और अतिक्रमणकर्ताओं को दोबारा कब्जा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। अभियान में कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक पीयूष तिवारी, प्रवर्तन दल (296) और पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी रही।
जोन-6 में बेगरिया चौराहे तक की गई कार्यवाही
इसी क्रम में जोन 6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में सीतापुर बाईपास से बेगरिया चौराहे तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच ठेले, तीन कांटे, चार लोहे के स्टैंड और आठ छोटे बोर्ड जब्त किए गए। अतिक्रमणकर्ताओं को भविष्य में दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी गई। अभियान के दौरान टीम को दुबग्गा पुलिस का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ और प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा को पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए पत्र भी प्रेषित किया गया। साथ ही 3000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।
लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 13 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होंगे आवंटन पत्र वितरण
लखनऊ जिलाधिकारी ने बैंकर्स को दिए निर्देश, सीडी रेशियो में वृद्धि करने पर करें फोकस
रायपुर आंदोलन के समर्थन में चारबाग स्टेशन पर कुलियों का प्रदर्शन, उठाई ये मांगें