/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/protest-kuli-2025-10-09-17-07-08.jpg)
रायपुर आंदोलन के समर्थन में लखनऊ में कुलियों का प्रदर्शन Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रायपुर रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार संचालन के खिलाफ आंदोलन के समर्थन में गुरुवार को देश भर में कुलिया ने आवाज बुलंद की। इसी क्रम में लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर कुलियों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के पदाधिकारियों ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को ज्ञापन भेजकर कुलियों के दमन पर रोक लगाने की मांग की।
रेल प्रशासन पर कार्रवाई की तैयारी का आरोप
मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने कहा कि रायपुर स्टेशन पर बीते कई दिनों से कुली अपने परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं। रेलवे प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान करने के बजाय कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। जो लोकतंत्र के लिए ठीक संकेत नहीं है।
रेलवे में समायोजित करने की मांग
सुरेश ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर बैट्री चलित निजी वाहन, माई कुली ऐप और ट्रॉली के कारण कुलियों के आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। रेलवे से बार-बार यह आग्रह किया जा रहा है कि निजीकरण से कुलियों की आमदनी बेहद कम हो गई है। ऐसी में कुलियों को रेलवे की नौकरी में समायोजन किया जाए। जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
प्रदर्शन में लील अहमद,कलीम मकरानी, राम महावर, रामबाबू बिलाला, कन्हैया ग्वाल, अमजद ,इमाम भाई, राहुल, राज कुमार, राज कपूर, अनिल सावले, अरुण कुमार महतो, शेख रहमतुल्ला, चंद्रेश्वर मुखिया, चंद्रपाल, रमेश ठाकुर, अदनान अहमद, अरुण कुमार यादव, वीरेंद्र चौहान, निसार आलम, अली हैदर, मोतीलाल,कल्लन शाह, अहमद हुसैन, किशन चौधरी आदि शमिल रहे।
Protest
यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों का एलयू में प्रदर्शन, रिहाई की उठाई मांग