Advertisment

महाशिवरात्रि से पहले निरीक्षण पर निकली लखनऊ मंडलायुक्त रौशन जैकब

महाशिवरात्रि से पहले व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने मंडलायुक्त रौशन जैकब फील्ड पर नज़र आई। मंगलवार देर शाम रौशन जैकब ने डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया।

author-image
Mohd. Arslan
निरीक्षण करती मंडलायुक्त रोशन जैकब

निरीक्षण करती मंडलायुक्त रोशन जैकब Photograph: (YBN )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

महाशिवरात्रि के पावन पर्व को देखते हुए शहर की साफ-सफाई, लाइटिंग, मंदिरों व कावड़ियों को जाने वाले मार्गो का जायजा लेने मंडलायुक्त रोशन जैकब निकली फील्ड पर। मंडलायुक्त ने डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर का मंगलवार देर शाम निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

कावड़ियों के मार्ग पर जाम नहीं लगने देने के दिए निर्देश

मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर पर बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और विशेष लाइटिंग की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित कराते रहे। कांवड़ियों द्वारा जाने वालों मार्गों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करते हुए उन मार्गो को सुदृढ़ और सरल कराते रहे। उन्होंने कहा कि मंदिरों के आवागमन मार्गों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाये।

Advertisment

मंदिर परिसर का भी लिया मंडलायुक्त ने जायज़ा

मनकामेश्वर मंदिर पहुंच कर मंडलायुक्त द्वारा मंदिर तक के सम्पूर्ण रूट का भ्रमण और मंदिर परिसर का जायजा लिया गया। मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम को निर्देश दिए गए की मंदिर के पहुंच मार्ग पर जो स्ट्रीट लाइट लगी है सबकी चेकिंग कराते हुए,जो लाइट खराब मिले उनको तत्काल बदलते हुए मार्ग प्रकाश की व्यापक व्यवस्था को सुनिश्चित कराते रहे। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर के आस पास साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराते रहे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत पार्किंग स्थलों पर क्राउड मैनेजमेंट प्लान अच्छे से किया जाए।

Advertisment
Advertisment