/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/777-2025-08-13-23-01-44.jpeg)
सदस्यता अभियान की बैठक में बोलते रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक अहम बैछक राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष मंजू खान के आवास पर मोहल्ला बर्फ मिल मैगजीन बरेली गेट पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष फैयाज हसन गुड्डू ने की। संचालन प्रदेश महासचिव प्रभारी रोहिलखंड मोहम्मद उस्मान बबलू ने किया।
बैठक का उद्देश्य सक्रिय सदस्यता अभियान राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिल नवाज खान दिलप्रीत कोहली के निर्देश पर राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बहुत तेजी के साथ जनपद रामपुर में सक्रिय सदस्यता अभियान चला रहा है। जिसे और गति दी जाएगी। पार्टी के जिला अध्यक्ष फैयाज हसन गुड्डू जनपद का दौरा कर प्रत्येक ब्लॉक तहसील में कमेटी बना रहे हैं। प्रदेश महासचिव रोहिलखंड प्रभारी ने कहा आने वाले पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा 2027 चुनाव में एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत से फिर सरकार बनाने जा रहा है। क्योंकि राष्ट्रीय लोकदल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गरीब मजदूर किसानों की बात कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष फैयाज हसन गुड्डू ने कहा जनपद के हर ब्लॉक तहसील में जाकर सक्रिय सदस्यता अभियान को सफल बनाना है। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष मंजू खाने कहा शहर की जिम्मेदारी दी गई है जिसे अच्छे से निभाऊंगा। हर मोहल्ले में जाकर सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाने का कार्य करूंगा। कार्यक्रम में फुरकान अली फरीद रहमत अली रिजवान अली समीर सावेज बबन मोहम्मद अली नसीम अहमद आरिफ खान मुनाजिर हुसैन महफूज खान आरिफ इमाम ताज मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: फर्जी मार्कशीट कांड: जमुना देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गिरफ्तार
Rampur News: नवेद मियां ने किया सोना बहादुर की पुस्तक ‘एन इनविटेशन टू फीस्ट’ का विमोचन
Rampur News: पीआरडी जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली, देशभक्ति के किए जयघोष
Rampur News: प्राथमिक विद्यालय अशोक नगर की टीम ने 4-0 से पराजित कर जीती अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता
Rampur News: दढ़ियाल एतमाली में अवैध खनन पकड़ा, रिपोर्ट दर्ज
Rampur News: व्यापारियों ने मंडी समिति प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन