Advertisment

लखनऊ प्रदूषण के ऑरेंज जोन में पहुंचा : लालबाग और तालकटोरा की हवा सबसे खराब, दिवाली बाद और बढ़ेगा AQI

दीपावली से एक दिन पहले लखनऊ में वायु प्रदूषण में स्थिति खराब होने लगी है। रविवार को छोटी दिवाली के के दिन वायु प्रदूषण ऑरेंज जोन में पहुंच गया है।

author-image
Deepak Yadav
lucknow air pollution

प्रदूषण के ऑरेंज जोन में पहुंचा लखनऊ Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दीपावली से एक दिन पहले लखनऊ में वायु प्रदूषण में स्थिति खराब होने लगी है। रविवार को छोटी दिवाली के दिन वायु प्रदूषण ऑरेंज जोन में पहुंच गया है। लालबाग और तालकटोरा क्षेत्र में हवा सबसे ज्यादा खराब हो गई है।  मौसम विभाग का अनुमान है कि दीपावली के बाद एक्यूआई और बढ़ेगा।

लालबाग और तालकटोरा का AQI 200 पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से जारी हुए गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक, लखनऊ में सुबह के समय AQI 149 (यलो जोन) में है। लालबाग और तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की हवा खराब श्रेणी में है। लालबाग में 209 और तालकटोरा में 206 एक्यूआई दर्ज किया गया है। अलीगंज 130, अंबेडकर विश्वविद्यालय 128, कुकरैल 114, गोमतीनगर 104 के साथ में प्रदूषण का स्तर यलो जोन में ही है।

दीपावली के बाद और बढ़ेगा एक्यूआई 

दीपावली के बाद लखनऊ की हवा सेहत नासाज हो जाती है। दिवाली पर जलाए गए पटाखों से पैदा हुए धुएं के अंबार से वायुमंडल में प्रदूषण कणों की मात्रा बढ़ जाती है। पिछले कुछ वर्षों से त्योहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक में उछाल देखा गया है। सीपीसीबी की तरफ से जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक, 2024 में 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन AQI का स्तर 182 था, लेकिन दीपावली के ठीक दूसरे दिन एक नवंबर को लखनऊ का एक्यूआई 306 के साथ में बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया था।

 Pollution | lucknow air pollution | lucknow pollution 

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता

Advertisment

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री को गुमराह कर रहा पावर कारपोरेशन : उपभोक्ता परिषद ने कहा- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

यह भी पढ़ें- लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश

lucknow pollution lucknow air pollution Pollution
Advertisment
Advertisment