/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/screenshot_2025-10-18-19-41-58-20_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-18-23-11-05.jpg)
स्मार्ट सिटी में बैठक करते नगर आयुक्त Photograph: (YBN)
त्योहारी सीज़न में जहां लोगों की छुट्टियां और मौज मस्ती शुरू हो गई है वहीं शहर को गंदा होने से बचाने के लिए नगर निगम की जिम्मेदारी दोगुनी हो गई है। शहर में दीपावली पर स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त रखने की नियत से नगर निगम की अहम बैठक शनिवार शाम नगर आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गोमती नगर के राजीव गांधी वार्ड द्वितीय में गार्डन वेस्ट समय से न उठाए जाने की शिकायत पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थल पर गार्डन वेस्ट फैला मिला, जिस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सफाई के निर्देश दिए।
त्यौहार के दौरान कोई भी कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा
निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने शनिवार शाम स्मार्ट सिटी में एक विशेष बैठक बुलाई। इसमें सभी अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी अधिकारी, गार्डन सुपरिंटेंडेंट सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान कोई भी कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि सरकारी वाहनों की ईंधन आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होगी, और सभी विभागीय वाहन पूरी तरह से क्रियाशील अवस्था में रहें।
त्यौहार पर अधिकारी करें निरीक्षण
उन्होंने सभी अपर नगर आयुक्तों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करें, और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों व कार्यदायी संस्थाओं पर तत्काल कार्रवाई करें। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था नागरिकों की सुविधा और लखनऊ की पहचान से जुड़ी हुई है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि शहर में बन रहे पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS) के निर्माण कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाए। नगर अभियंता को निर्देश दिए गए कि जहां भी निर्माण कार्य धीमा है, वहां आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
छठ के दृष्टिगत घाटों पर सफाई के निर्देश
साथ ही, जोनल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि PCTS निर्माण कार्यों में बाधा बन रहे अतिक्रमणों को तुरंत हटाया जाए। नगर आयुक्त ने C&D प्लांट (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र) पर समय से वेस्ट न पहुंचाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय पर अपशिष्ट नहीं पहुंचाया गया तो संबंधित एजेंसी पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा। आगामी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए उन्होंने छठ घाटों की सफाई, मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। नगर अभियंता को सभी घाटों की मरम्मत कार्य जल्द पूरा करने का भी आदेश दिया गया।
GPS से होगी सफाई की नियमित मॉनिटरिंग
नगर आयुक्त ने गोमती नदी की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि गोमती में सफाई कार्यों में लगी सभी नावों में GPS सिस्टम इंस्टॉल किया जाए, ताकि सफाई की रीयल टाइम मॉनिटरिंग हो सके। साथ ही, गोमती में गिरने वाले सभी नालों पर जालियां लगाई जाएं ताकि कोई ठोस अपशिष्ट नदी में न पहुंचे। उन्होंने कहा कि घरों से कूड़ा समय पर उठाया जाए और गार्डन वेस्ट के निस्तारण में किसी भी प्रकार की देरी न हो। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया कि एंटी स्मोक गन से प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों में लगातार छिड़काव किया जाए।
Lucknow News: धनतेरस की भीड़ में थमी राजधानी, जाम से जूझते रहे लोग
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला : भाजपा में बजट की लूट, हर स्तर पर भेदभाव