/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/screenshot_2025-10-08-23-14-07-03_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-08-23-26-30.jpg)
गांधी देख भड़के नगर आयुक्त Photograph: (YBN)
नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने आज जोन-3 का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था, सार्वजनिक स्थलों की स्थिति, अवैध अतिक्रमण और कूड़ा उठान से संबंधित व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और कई महत्त्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए।
शौचालयों में स्वच्छता के दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण की शुरुआत जोन-3 में बने पड़ावों के निरीक्षण से की गई। नगर आयुक्त ने सेक्टर-H पड़ाव को व्यवस्थित करने, जोनल ऑफिस पड़ाव घर को शिफ्ट करने और इंजीनियरिंग कॉलेज पड़ाव से समय पर कूड़ा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश जोनल सैनिटरी ऑफिसर (ZSO) को दिए। इसके बाद उन्होंने ज़ोनल ऑफिस और पुरनिया चौराहे के पास बने सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया और उन्हें स्वच्छ तथा सुचारू रखने के सख्त निर्देश दिए।
अवैध दूकानों को हटाने का दिया आदेश
नावेल्टी सिनेमा के पीछे प्रगति मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने के आदेश ज़ोनल अधिकारी (ZO) को दिए। साथ ही, मार्केट में फैले कूड़े को लेकर वेंडरों पर चालान करने और LSA की गाड़ी को समय पर भेजने के निर्देश सफाई निरीक्षक को दिए। निरीक्षण के दौरान सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे कार्यों की धीमी गति पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि दुकानदारों को असुविधा न हो।
जुर्माना और चालान की भी कार्रवाई की
पुरनिया चौराहे के पास पंचायती राज कार्यालय के समीप कूड़े के ढेर को देखकर नगर आयुक्त ने नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने सेक्टर-O जाने वाली सड़क पर सुबह 9 बजे तक कूड़ा न उठाए जाने पर संबंधित संस्था पर 10,000 रुपए का अर्थदंड लगाया।केंद्रीय विद्यालय सेक्टर-O के पास बनी एक चाय की दुकान द्वारा नालियों में कूड़ा डालने और आसपास गंदगी फैलाने पर उन्होंने मौके पर ही 5000 रुपए का चालान किया।
Crime News: मिश्री बाजार में तेज धमाका, आठ लोग घायल ,बम स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
UP News : भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर पत्नी का बड़ा आरोप, कहा- मुझे गर्भपात की दवा खिलाते थे