/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/lucknow-nagar-nigam-2025-07-16-21-01-39.jpg)
लखनऊ नगर निगम
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ नगर निगम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। निगम की टीम ने सेवई गांव में करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। यह जमीन लंबे समय से अवैध रूप से कब्जाई गई थी, जिस पर अस्थायी निर्माण कर व्यवसाय संचालित किए जा रहे थे।
वर्षों से कर रखा था अवैध कब्जा
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गांव सेवई स्थित खसरा संख्या 829 की 0.155 हेक्टेयर जमीन पर की गई। वर्षों से इस भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। निगम की टीम जब मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी की गई।
शांति से पूरी की गई कार्रवाई
नगर निगम अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया संपत्ति अधिकारी संजय यादव की निगरानी में संपन्न हुई। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार, लेखपाल संदीप कुमार और अजीत तिवारी भी मौके पर मौजूद रहे। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण या कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुक्त कराई गई जमीन को अब दोबारा सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे