Advertisment

Lucknow News: कैसरबाग बस स्टेशन पर या​त्री को 40 रुपए की फ्रूटी 50 में बेची, नोटिस जारी

लखनऊ में कैसरबाग बस स्टेशन पर या​त्री को 40 रुपए की फ्रूटी की बोतल को 50 रुपए में बेचकर लूट रहे दुकानदार का वीडियो वायरल होने के बाद कैसरबाग बस स्‍टेशन के प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव ने संज्ञान लिया है।

author-image
Vivek Srivastav
कैसरबाग बस स्‍टेशन।

वायरल वीडियो में दुकानदार। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में कैसरबाग बस स्टेशन पर या​त्री को 40 रुपए की फ्रूटी की बोतल को 50 रुपए में बेचकर लूट रहे दुकानदार का वीडियो वायरल होने के बाद कैसरबाग बस स्‍टेशन के प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव ने संज्ञान लिया है। प्रबंधक ने संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।

यात्री ने बनाया वीडियो

घटना शनिवार की सुबह की है। कैसरबाग बस स्टेशन के प्रतीक्षालय के सामने हिमाचल जूस स्टाल नामक दुकान के सेल्स मैन ने एक यात्री को 50 रुपए की फ्रूटी की बोतल बेच दी। इसके बाद यात्री ने वहां हंगामा कर दिया। बहराइच जाने के लिए बस स्टेशन पर आए यात्री ने दुकानदार से कहा कि आप 40 रुपए  एमआरपी वाली बोतल 50 रुपए में बेच रहे हैं। जो गलत है। इस संबंध में यात्री ने एक वीडियो बनाया और बस स्टेशन के अधिकारियों को भेज दिया।

प्रबंधक को जानकारी

इस घटना के संबंध में कैसरबाग बस स्टेशन के एआरएम योगेन्द्र ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के हर अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। ऐसे में ​किसी भी यात्री को हुई असुविधा के लिए अधिकारी तत्काल ही प्रभावी निर्णय लेते हैं। कैसरबाग बस स्टेशन पर हुई घटना के संबंध में वहां के प्रबंधक को जानकारी दे दी गई है। दुकानदार के विरुद्ध उनके स्तर पर कार्रवाई होगी।वहीं, स्टेशन मैनेजर मनोज श्रीवास्‍तव ने कहा कि यात्री को लूटने जैसी सूचना पर दुकानदार के पास एक कर्मचारी को भेजकर जांच करायी गई है। मौके पर तो कोई बात सामने नहीं आई है। फिर भी वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डिपो स्थित दुकान के मालिक को नोटिस भेजा जा रहा है ताकि आगे से कोई इस प्रकार की घटना सामने नहीं आ सके।

यह भी पढ़ें : Hate Speech Case: माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा अब्‍बास दोषी करार, जा सकती है विधायकी

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव ने क्‍यों कहा, इस मामले में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं!

यह भी पढ़ें : UP News: अब 680 करोड़ की लागत से बनी इमारत में बैठेंगे अधिवक्‍ता

यह भी पढ़ें : UP News: भाजपा नेत्री के बेटे के इतने आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं क‍ि बन सकती है पूरी वेब सीरीज!

Advertisment
Advertisment