Advertisment

Lucknow News Diary : जानें लखनऊ में आज हो रहे खास कार्यक्रमों के बारे में

फटाफट अपडेट के लिए 'Lucknow News Diary' में आपको लखनऊ की अहम खबरें, सरल व सटीक तरीके से मिलती हैं। लखनऊ में होने वाले खास कार्यक्रमों से लेकर मौसम तक का हाल और अन्‍य जरूरी खबरें भी।

author-image
Vivek Srivastav
24 1a

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 30 सितंबर को शहर में क्‍या खास होने जा रहा है। एक नजर में...

प्रमुख कार्यक्रम

दुर्गा पूजा : मानव आदर्श सेवा समिति की ओर से दुर्गा पूजा, चारबाग स्थित सेवाग्राम कॉलोनी में, सुबह 9 बजे।

रोजगार मेला : रोजगार मेला अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में, सुबह 10 बजे से।

गोष्ठी : कृषि विभाग की ओर से राज्य स्तरीय उत्पादकता गोष्ठी, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर प्रेक्षागृह में, सुबह 10 बजे से।

Advertisment

नागरिक सुविधा दिवस : मंडलायुक्त की ओर से जनशिकायतों की सुनवाई के लिए नागरिक सुविधा दिवस, एलडीए में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक।

मिशन शक्ति : महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान को लेकर मिशन शक्ति कार्यक्रम लोकबंधु अस्पताल में सुबह 10.30 बजे से। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मौजूद रहेंगी।

कन्या पूजन : इनरव्हील क्लब की ओर से 101 कन्याओं का पूजन, गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क के निकट गायत्री पार्क में, सुबह 11 बजे।

Advertisment

फुटबॉल लीग : ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग, ला-मार्टीनियर ग्राउंड में, दोपहर तीन बजे से।

नाट्य मंचन : टेरेस थिएटर की ओर से 'थोड़ा-थोड़ा प्यार' का मंचन, 5/88 विरामखंड में, शाम 7 बजे।

नाट्य मंचन : इमेंस आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी की ओर से नाटककार विजयदान देथा की चार कहानियों का मंचन, गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में, शाम 7 बजे से।

Advertisment

दुर्गा महोत्सव : बंगाली क्लब की ओर से दुर्गा महोत्सव में अष्टमी पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम, हीवेट रोड स्थित क्लब परिसर में, शाम 7 बजे से

रामलीला मंचन

-सीतापुर रोड योजना कॉलोनी सेक्टर-ए में रामलीला में राम-हनुमान भेंट, सुग्रीव मित्रता, बालि वध, सीता की खोज, लंका दहन का मंचन, रात 8 बजे से।

-ऐशबाग रामलीला में राम-हनुमान मिलन, सुग्रीव मिलन, बालि वध, अंगद-तारा संवाद का मंचन, रात 8 बजे से।

-श्री रामलीला समिति की ओर से अशोक वाटिका प्रसंग व रावण-हनुमान संवाद का मंचन, महानगर में, रात 8 बजे से।

-श्री जनता रामलीला समिति की ओर से रामेश्‍वरम स्थापना, विभीषण शरणागति व अंगद-रावण संवाद का मंचन, खदरा में, रात 8 बजे से।

-कुर्मांचल रामलीला समिति की ओर से शूर्पणखा नासिका छेदन, सीता हरण का मंचन, कुर्मांचलनगर में, रात 8 बजे से।

-रेलवे रामलीला दशहरा कमेटी की ओर से कुंभकर्ण वध, मेघनाद वध का मंचन, तालकटोरा रोड आलमबाग में, रात 8.30 बजे से।

-पंतनगर सांस्कृतिक समिति की ओर से राम-हनुमान मिलन, बालि वध का मंचन, पंत नगर कॉलोनी में, रात 8.30 बजे से।

जागरण : युवजन समाज कल्याण समिति की ओर से 36वां मां भगवती जागरण, विकासनगर स्थित लेखराज पन्ना मार्केट में, रात 8.30 बजे से।

यह भी पढ़ें : UP Politics : 'आई लव मोहम्मद' की आड़ में अराजकता करने वालों को 'चंड-मुंड' की तरह रौंद देंगे : सीएम योगी

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi Today's event in Lucknow
Advertisment
Advertisment