/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/24-1a-2025-10-04-07-41-44.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज दो अक्टूबर को शहर में क्या खास होने जा रहा है। एक नजर में...
प्रमुख कार्यक्रम
टेनिस : टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट, ला-मार्टीनियर कॉलेज स्थित टेनिस अकादमी में, सुबह 8 बजे से।
क्रिकेट : चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता, आनंद राम जयपुरिया प्रांगण स्थित स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड में, सुबह 9 बजे से।
सफाई अभियान : अखिल भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से लक्ष्मण मेला छठ घाट पर सफाई अभियान का शुभारंभ, सुबह 9.30 बजे से।
जागरूकता कार्यक्रम : केजीएमयू की ओर से डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल एंकोलॉजी में स्तन कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम, शताब्दी फेज टू स्थित विभागीय सभागार में, सुबह 10 बजे से।
प्रतियोगिता : वन्य जीव प्राणी सप्ताह के तहत चिड़ियाघर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सुबह 10 बजे से।
प्रदर्शनी : अवध बोनसाई एसोसिएशन की ओर से 25वीं सालगिरह पर प्रदर्शनी, महानगर सेक्टर सी स्थित द गोल्डेन एप्पेल होटल में, सुबह 11 से शाम 5 बजे तक।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम : केजीएमयू के फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से गुजराल भार्गव ओरिएंटेशन कार्यक्रम, न्यू लेक्चर थियेटर में, सुबह 11 बजे से।
जुलूस : ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से 11वीं के मौके पर जुलूस-ए-गौसिया, चौक स्थित हजरत मख्दूम शाहमीना शाह की दरगाह से, दोपहर 12.30 बजे।
राज्य सम्मेलन : अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति का राज्य सम्मेलन, हजरतगंज के सप्रू मार्ग स्थित उद्यान भवन में दोपहर 1.30 बजे से।
पुस्तक विमोचन : साहित्यकार हेमलता शर्मा की पुस्तक कृतियों की भूमि का लोकार्पण, हिंदी संस्थान के निराला सभागार में, दोपहर 3.30 बजे से।
फुटबॉल : ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग का दूसरा सेमीफाइनल, ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में, 4 चार बजे से
परिचर्चा : लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से 'यू कैन मेक इट हैपेन' पुस्तक पर चर्चा, विपुलखंड स्थित स्मृति भवन में शाम 4.30 बजे से।
डांडिया कार्यक्रम : आईएमआरटी संस्थान की ओर से डांडिया कार्यक्रम, विपुलखंड स्थित संस्थान के परिसर में, शाम 5.30 बजे से।
सिंदूर शक्ति : सेवेंथ एच सी इवेंट्स की ओर से सिंदूर शक्ति का आयोजन, गोमतीनगर स्थित होटल ग्रांड जेबीआर में, शाम 6 बजे से।
हस्ताक्षर अभियान : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से स्वदेशी के लिए हस्ताक्षर अभियान, चारबाग स्थित मोहन होटल में, शाम 6 बजे से।
डांडिया उत्सव : उड़ान संस्था की ओर से डांडिया उत्सव, इंदिरानगर स्थित रघुबर मैरिज लॉन में, शाम 7.30 बजे।
शुकराना समारोह : साईं आश्रम ट्रस्ट की ओर से साईं बाबा के 107वें महासमाधि दिवस पर शुकराना समारोह, निरालानगर स्थित जेसी गेस्ट हाउस में, शाम 7.30 बजे से।
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow