Advertisment

Lucknow News: जानें अपने लखनऊ में आज क्‍या-क्‍या हो रहा है?

हमारे लखनऊ में शनिवार यानी आज के दिन काफी कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इनमें पुरस्कार वितरण, परिचर्चा से लेकर बहुत कुछ है। आइए जानते हैं कि कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हमारे लखनऊ में शनिवार यानी आज के दिन काफी कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इनमें पुरस्कार वितरण, परिचर्चा से लेकर बहुत कुछ है। आइए जानते हैं कि कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहा है। 

Advertisment

प्रमुख कार्यक्रम 

- भारत विकास परिषद पूर्वी शाखा की ओर से गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, विराट खंड, गोमती नगर, सुबह 8:00 बजे।

- राजकीय वाहन चालक संघ सिंचाई विभाग की ओर से चालक संघ का चुनाव, चौधरी चरण सिंह सभागार, सुबह 9:30 बजे।

Advertisment

- करामात हुसैन मुस्लिम गर्ल्‍स पीजी कॉलेज में निशुल्‍क जॉब ड्राइव, सुबह 10 बजे।

- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ऐशबाग रामलीला मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद, सुबह 11 बजे। चौक काली जी मंदिर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, दोपहर 3:30 बजे।

- राजा आनंद सिंह की स्मृति में प्रार्थना सभा, हिंद हाउस हॉल, काल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज, सुबह 11:30 बजे।

Advertisment

- इमेज एंड क्रिएशन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कालिंजर की राजनर्तकी पुस्‍तक विमोचन समारोह, उप संगीत नाटक अकादमी, दोपहर 12 बजे।

- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक, बी-29 विधायक निवास, दारूलशफा कार्यालय, दोपहर एक बजे।

- चौधरी पशुपति नाथ सिंह की स्मृति में भावों की अनुगूंज पुस्तक का विमोचन, चरन प्लाजा, हजरतरगंज, शाम चार बजे।

Advertisment

- लेखक बेन्‍यामिन द्वारा लिखित और मिनिस्‍थी एस. की ओर से अनुवादित "द सैकेंड बुक ऑफ प्रोफेसर" पुस्तक पर चर्चा, यूनिवर्सल बुकसेलर्स, 1/10 विवेक खंड, मिठाई वाला क्रॉसिंग के पास, गोमतीनगर, शाम बजे। 

- राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की ओर से गुरु पूजन, अटारी, शाम चार बजे। 

- साईं आंगन का 25वां स्‍थापना दिवस समारोह, श्री साईं कपा धाम, शाम पांच बजे।

- 39वीं इंस्‍टालशेन सेरेमरी, होटल मेरक्‍योर, निकट पलासियो मॉल, शाम 7.30 बजे।

यह भी पढ़े : Crime News: फर्जी प्लॉट घोटाले का पर्दाफाश, विभूतिखण्ड पुलिस ने वांछित संदीप वर्मा को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Crime News : मेटा के अलर्ट से बची युवक की जान, महज 10 मिनट में शाहगंज पुलिस ने पहुंचकर रोका आत्मघाती कदम

यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment