Advertisment

Lucknow News: जानें अपने लखनऊ में आज क्‍या-क्‍या हो रहा है?

हमारे लखनऊ में आज शुक्रवार के दिन काफी कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इनमें पुरस्कार वितरण, परिचर्चा से लेकर बहुत कुछ है। आइए जानते हैं कि कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
lko 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हमारे लखनऊ में आज शुक्रवार के दिन काफी कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इनमें पुरस्कार वितरण, परिचर्चा से लेकर बहुत कुछ है। आइए जानते हैं कि कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहा है। 

प्रमुख कार्यक्रम

- राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से राज्‍य स्‍तरीय प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता अन्‍वेश 2.0, मालवीय सभागार, सुबह नौ बजे। 

- रामकृष्‍ण मठ, निराला नगर की ओर से मां की मधुर स्‍मृतियां पर स्‍वामी मुक्तिनाथानंद का प्रवचन, सुबह 10 बजे। 

- लखनऊ विश्‍वविद्यालय सहयुक्‍त महाविद्यालय शिक्षक संघ, खुन खुन जी, कालीचरण, विद्यांत कॉलेज के तत्‍वावधान में ऑनलाइन इंटरनेशनल संगोष्‍ठी, सुबह 10 बजे। 

Advertisment

- द इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की ओर से टेक्‍नोक्रेट्स रिटायरमेंट प्‍लानिंग विद एलआईसी कार्यक्रम, रिवर बैंक कॉलोनी, सुबह 11 बजे। 

- सहेली ग्रुप की ओर से तीज समारोह, होटल ग्रैंड जेबीआर, गोमती नगर, दोपहर तीन बजे। 

- नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्‍कृतिक संस्‍था की ओर से कवि सुरेश चंद्र गुप्‍त श्‍याम के काव्‍य संग्रह श्‍याम दोहा मंजूरी का लोकार्पण, निराला सभागार, उप्र हिंदी संस्‍थान, शाम चार बजे। 

Advertisment

- जेपीएस स्‍टार 11 के तत्‍वावधान में आठ दिवसीय सांस्‍कृतिक कार्यक्रम इंडिया लहराएगा हुनर का परचम के तहत काव्‍य पाठ, गीत गजल, पार्टी पॉइंट 103 सेक्‍टर छह-के, वृंदावन योजना, तेलीबाग, शाम 5.30 बजे। 

यह भी पढ़ें :UP News: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पूछा, ममता बनर्जी क्‍या चाहती हैं? पाकिस्‍तान-बांग्‍लादेश के वोटर यहां वोट दें?

यह भी पढ़ें :Axiom-4 Mission : धरती पर लौटे पापा शुभांशु तो बेटा गोद में चढ़ा, पत्‍नी ने गले लग जताया प्‍यार

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: मैनपुरी में स्‍कूलों को मर्ज करने के विरोध में सांसद डिंपल यादव ने डीएम को भेजा पत्र, मांगे जवाब

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update
Advertisment
Advertisment