Advertisment

UP News: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पूछा, ममता बनर्जी क्‍या चाहती हैं? पाकिस्‍तान-बांग्‍लादेश के वोटर यहां वोट दें?

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा 30 लाख वोटरों के नाम हटाने को लेकर पूरे देश में सियासत गरमाई हुई है। प.बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर तीखा विरोध जताया है तो यूपी के मिन‍िस्‍टर स्‍वतंत्र देव सिंह ने ममता बनर्जी को ही कठघरे में खड़ा किया है।

author-image
Vivek Srivastav
17 a

स्‍वतंत्र देव सिंह और ममता बनर्जी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के आरोप कि बिहार में भाजपा के कहने पर चुनाव आयोग ने 30 लाख वोटरों के नाम काट दिए हैं, पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है, अगर आपको(mamta banerjee) लगता है कि वह गलत कर रहा है तो शिकायत कीजिए, कोर्ट जाइए। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी क्‍या चाहती हैं? पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के वोटर यहां वोट दें। उन्‍होंने कहा कि भाजपा का व्‍यापार राजनीति नहीं है। हम मिशन के तहत काम कर रहे हैं न कि परिवारवाद और जातिवाद के तहत। भाजपा की स्‍थापना डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी बाजपेयी जैसे महापुरुषों ने उच्‍च आदर्शों के साथ की है। मोदी सरकार(modi government) हो या योगी सरकार(yogi government news), हम गरीब जनता के हित में फैसले करते हैं। 

Advertisment

धर्मांतरण और छांगुर बाबा जैसे लोगों को रोकने के लिए जनआंदोलन की जरूरत

17 b
स्‍वतंत्र देव सिंह और छांगुर बाबा का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

धर्मांतरण को लेकर बलरामपुर से गिरफ्तार किए गए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि धर्मांतरण करवाने वाले छांगुर बाबा जैसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए जनआंदोलन की जरूरत है। सरकार और जनआंदोलन मिलकर ही इस बुराई को खत्‍म कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि आपके मोहल्‍ले में, गली में कौन रह रहा है, इसकी जानकारी सभी को रखनी चाहिए और किसी भी अनैतिक या अवैध गतिविधि का पता चलने पर सरकार को सूचित करना चाहिए, तभी सरकार त्‍वरित कार्रवाई कर सकती है। जनआंदोलन ही छांगुर बाबा जैसे लोगों के अंत का कारण बनेगा।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार कभी वोट के आधार पर काम नहीं करती है। हमारी सरकार के समय हर त्‍योहार पर निर्बाध बिजली दी जाती है, धर्म देखकर बिजली देना भाजपा सरकार का काम नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है, तब से गुंडागर्दी और धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कांवड़ यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी कुछ भी कहे, लेकिन सच यह है कि भाजपा सरकार में सभी त्‍योहार शांति से निपट रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर कोई कानून तोड़ेगा तो बच नहीं सकता, कानून पूरी सख्‍ती से अपना काम करेगा। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- अलीगंज, जानकीपुरम और नादरगंज में रहेगा बिजली संकट, इतने घंटे गुल रहेगी बत्ती

यह भी पढ़ें सेना पर टिप्पणी का मामला : Rahul Gandhi लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश, सुनवाई के बाद मिली जमानत

यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्या​​​र्थियों के चेहरे

Advertisment

 bjp | tmc | BJP vs TMC | tmcvsbjp | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi | balrampur Changur Baba | bulldozer runs on Changur Baba | Changur Baba house bulldozer action | Changur Baba luxurious mansion | Jamaluddin alias Changur Baba | Strong action against Changur Baba 

bjp modi government yogi government mamta banerjee tmc tmcvsbjp latest lucknow news in hindi BJP vs TMC lucknow news update yogi government news lucknow news today Strong action against Changur Baba Jamaluddin alias Changur Baba bulldozer runs on Changur Baba Changur Baba luxurious mansion balrampur Changur Baba Changur Baba house bulldozer action
Advertisment
Advertisment