Advertisment

Lucknow News: जानें अपने लखनऊ में आज क्‍या-क्‍या हो रहा है?

हमारे लखनऊ में आज शनिवार के दिन काफी कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इनमें कारगिल विजय दिवस से लेकर बहुत कुछ है। आइए जानते हैं कि कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
lko 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हमारे लखनऊ में आज शनिवार के दिन काफी कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इनमें कारगिल विजय दिवस से लेकर बहुत कुछ है। आइए जानते हैं कि कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहा है। 

प्रमुख कार्यक्रम

- नगर निगम की ओर से कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम, कारगिल शहीद स्‍मृति वाटिका, सुबह नौ बजे। 

- कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों के लिए विधिक सेवा क्‍लीनिक का शुभारंभ, जिला सैनिक कल्‍याण व पुनर्वास अधिकारी कार्यालय, कैसरबाग, सुबह 9.30 बजे। 

Advertisment

- कैसरबाग स्थित स्मारिका पर कारगिल बलिदानियों को श्रद्धांजलि, सुबह 9.30 बजे। 

- विधायक मेजर सुनील दत्‍त द्विवेदी की अध्‍यक्षता में कारगिल विजय दिवस समारोह, शहीद स्‍मारक परिसर, सुबह 9.30 बजे व शाम 4 बजे। 

- अवध गर्ल्‍स डिग्री कॉलेज में छात्रा अभिवियास कार्यक्रम, कॉलेज सभागार, सुबह 10 बजे।

Advertisment

- गोमती नगर जनकल्‍याण महासमिति की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक, मनीषा मंदिर, विराम खंड, गोमती नगर, सुबह 10 बजे।

- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से उद्घाटन समारोह, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, लखनऊ-कानपुर हाईवे 27, सुबह 11 बजे। 

- टीचर्स सेल्‍फ केयर टीम का पंचम स्‍थापना दिवस समारोह, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विवि सभागार, सुबह 11 बजे। 

Advertisment

- वीमेनसाइन चैंबर ऑफ इंटरप्रिन्‍योरशिप की ओर से उद्गम 2.8 प्रदर्शनी, हिल्‍टन गार्डन इन, गोमती नगर, सुबह 11 बजे। 

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर मंथन : UPPCL ने रखे दो विकल्प, उपभोक्ता परिषद, मेट्रो कारपोरेशन, आईआईए ने किया कड़ा विरोध

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मोतीझील के पास बनेगा मोती पार्क, खर्च होंगे 7 करोड़

यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों को दुकान न बनाएं : ऊर्जा मंत्री निजीकरण का प्रस्ताव करें रद्द, संगठनों ने उठाई मांग

 lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment