/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/lda-jacob-2025-07-24-23-09-41.jpg)
मोतीझील के पास 7 करोड़ से बनेगा मोती पार्क Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के ऐशबाग क्षेत्र में 11 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली मोतीझील के पास सात करोड़ रुपये की लागत से ‘मोती पार्क’ बनेगा। इसमें कियॉस्क, वॉक-वे, पार्किंग व आगंतुकों के बैठने के लिए स्थान विकसित किये जाएंगे। इसके अलावा जमुना व मोतीझील में सीधे जाने वाले सीवेज वॉटर को कंस्ट्रक्टेड वेट लैंड के माध्यम से ट्रीटमेंट करके झील में छोड़ा जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरूवार को प्राधिकरण के पारिजात सभागार में बैठक करके विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी। इस मौके पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, डीएफओ सितान्शु पाण्डेय व नगर आयुक्त गौरव कुमार समेत यातायात विभाग, जलकल, नगर निगम, जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, लेसा, मेट्रो व हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।
भीखमपुर की भूमि बनेगी सौमित्र वन जैसी
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जमुना झील व मोतीझील से अवैध कब्जे, अतिक्रमण हटाकर फेन्सिंग व पिलर लगाने का कार्य कराया जा रहा है। जमुना झील के पास अटल पार्क का निर्माण पूरा हो चुका है। अब इसी तर्ज पर मोतीझील के पास मोती पार्क का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। इसमें जमुना झील व मोतीझील के पास कंस्ट्रक्टेड वेट लैंड का भी प्रावधान किया गया है, जिससे सीवेज वॉटर को ट्रीट करके झील में साफ पानी छोड़ा जा सकेगा। मण्डलायुक्त ने परियोजना को हरी झंडी देते हुए निर्देश दिये कि ऐशबाग रोड की तरफ से पार्क में जाने के लिए मार्ग तैयार कराया जाए। उन्होंने कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भीखमपुर में अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमि पर सौमित्र वन की तरह इकोलॉजिकल डेवलपमेंट का कार्य कराया जाए। उन्होंने इस कार्य की जिम्मेदारी एलडीए को सौंपी है, जिसमें वन विभाग सहयोग प्रदान करेगा। इसके अलावा नगर निगम को शक्ति वन के विकास का कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिये गये।
चरक चौराहे को किया जाएगा री-डिजाइन
चौक स्थित चरक चौराहे को री-डिजाइन करके ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर किया जाएगा। मण्डलायुक्त ने इस सम्बंध में नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कंसल्टेंट के साथ ज्वाइंट सर्वे करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। मण्डलायुक्त ने कहा कि चरक चौराहे पर रोटरी बीच में न होकर किनारे है, जिससे यातायात में अवरोध उत्पन्न होता है। लिहाजा रोटरी को बीच में शिफ्ट करते हुए सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जाए। इसी तरह नींबू पार्क से चरक चौराहे की ओर आने वाली सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी शीघ्र कराया जाए।
हजरतगंज का रंग-रूप फाइनल
हजरतगंज में फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के तहत भवनों, साइनेज, स्ट्रीट लाइट्स एवं फर्नीचर व बोलार्ड आदि के रंग व डिजाइन फाइनल कर दिये गये हैं। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हजरतगंज व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके प्रोजेक्ट की रूपरेखा को अंतिम दिया। इस दौरान व्यापारियों को रेलिंग, लाइट्स, बेंच, साइनेज बोर्ड आदि के लाइव सैम्पल भी दिखाये गये। बैठक में व्यापारियों ने सीवर व पानी के कनेक्शन की समस्या को रखा, जिस पर मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त व जलकल के अधिकारियों को परीक्षण करके समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा लेसा के अधिकारियों को पैनल व अंडरग्राउंड केबल लाइन के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ें- यूपी में तिल, मूंगफली और सोयाबीन की खेती ने पकड़ी रफ्तार, सवा गुना बढ़ा रकबा