/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/lko-1-2025-07-28-08-19-58.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में इन दिनों मौसम सुहाना है और आज सावन के तीसरे सोमवार के दिन बारिश के भी आसार हैं। आइए जानते हैं कि आज यानी 28 जुलाई को हमारे शहर लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
- उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की ओर से रोडवेज संविदा चालक भर्ती,
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय,
जेसी बोस मार्ग, लालबाग,
सुबह 9:30 बजे।
- उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस की ओर से
वर्टिकल इंटरैक्शन कोर्स का शुभारंभ,
औराबाग, दरोगा खेड़ा,
सुबह 9:45 बजे।
- रियल स्टेट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से
बिल्डर्स एंड डेवलपर्स मीट,
दयाल पैराडाइज, गोमती नगर,
दोपहर तीन बजे।
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग
lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi