/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/lko-1-2025-07-31-06-32-29.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है और शहर में रोजाना कई क्रार्यक्रम हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि आज यानी 31 जुलाई को हमारे शहर लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
रोजगार मेला : अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेला, सुबह 10 बजे से।
जयंती : नवयुग कन्या महाविद्यालय में प्रेमचंद और तुलसीदास की जयंती पर गोष्ठी, राजेंद्र नगर स्थित स्कूल कैंपस में, सुबह 11 बजे से।
- कैफी आजमी अकादमी की ओर से प्रेमचंद जयंती पर सेमिनार, निशातगंज स्थित अकादमी भवन में, शाम 4 बजे से।
- लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से तुलसीदास जयंती पर लोक चौपाल, इंदिरानगर स्थित ईश्वरधाम मंदिर परिसर में, शाम 6 बजे से।
- डेमोक्रेटिक इंडिया फाउंडेशन की ओर से मोतीमहल लॉन सभागार में प्रेमचंद जयंती कार्यक्रम, शाम 4 बजे से।
- रामलीला समिति ऐशबाग की ओर से तुलसी जयंती पर रामलीला मैदान में भंडारा, दोपहर 12 बजे से।
मोक्ष सप्तमी : जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव पर मोक्ष सप्तमी, डालीगंज स्थित जैन मुख्य बड़ा मंदिर में, सुबह 11 बजे से।
पदयात्रा : तलवार दंपती की ओर से जनसंख्या नियंत्रण अभियान के तहत उल्टी पदयात्रा, हजरतगंज चौराहा पर, सुबह 11 बजे से।
बैठक : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक, दारुलशफा बी ब्लॉक कॉमन हाल में, शाम 4:30 बजे से।
खेल : जिला फुटबॉल लीग, दिलकुशा ग्राउंड में, शाम चार बजे से।
- अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, बीबीडी यूनिवर्सिटी में, सुबह नौ बजे से।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में ऑटो व ई-रिक्शा की सवारी अब होगी सुरक्षित, पुलिस ने शुरू किया PROJECT SAFE RIDE
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update