Advertisment

Lucknow News: जानें आज हमारे लखनऊ में क्‍या हैं खास कार्यक्रम?

लखनऊ में पिछले 4-5 दिनों से मौसम सुहाना है और शहर में रोजाना कई क्रार्यक्रम हो रहे हैं। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 06 अगस्‍त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं? और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं?

author-image
Vivek Srivastav
lko 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में पिछले 4-5 दिनों से मौसम सुहाना है और शहर में रोजाना कई क्रार्यक्रम हो रहे हैं। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 06 अगस्‍त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं? और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं?

प्रमुख कार्यक्रम

भूमि पूजन : भाजपा लखनऊ महानगर कैसरबाग कार्यालय में अटल कल्याण सभागार का भूमि पूजन सुबह 9:45 बजे।

प्रदर्शन : माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की ओर से 25 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन शिक्षा भवन जगतनारायण रोड पर सुबह 10 बजे।

स्वास्थ्य शिविर : रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ की ओर से हड्डी से जुड़ी बीमारियों को लेकर रोटरी कम्युनिटी सेंटर निरालानगर में स्वास्थ्य शिविर, सुबह 10 बजे से।

Advertisment

प्रतियोगिता : करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज में शाकाहारी कुकिंग प्रतियोगिता, निशातगंज कॉलेज परिसर में, सुबह 10:30 बजे।

तीज : जुडिशरी रंगोली क्लब की ओर से तीज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सीएसआई क्लब राजभवन कॉलोनी में, सुबह 11:30 बजे।
खेल
- गोमतीनगर विस्तार यमुना अपार्टमेंट वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं का कजरी तीज का आयोजन, गोमतीनगर के होटल दि ग्रैंड जेविआर में, दोपहर एक बजे।

पैदल यात्रा : जनसेवक संघ की ओर से 22वीं बुद्वेश्वर धाम पैदल यात्रा जेहटा से शुरू होगी। आदिगंगा और त्रिवेणी के जल से बुद्वेश्वर महादेव का अभिषेक होगा दोपहर 2 बजे।

Advertisment

खेल : जिला फुटबॉल लीग, रस्तोगी इंटर कॉलेज ऐशबाग में, शाम चार बजे से।

प्रदर्शन : एडवा की ओर से युद्ध के खिलाफ बेगम हजरत महल पार्क के मुख्य गेट पर प्रदर्शन, शाम 4:30 बजे।

भागवत कथा : श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन, दयाल गेट वे कन्वेंशन सेंटर किसान बाजार, विभूतिखंड गोमतीनगर में, शाम 5 बजे से।

उर्स : हजरत शहीद कासिम बाबा सेवा समिति की ओर से तीन दिवसीय उर्स का दिलकुशा गार्डन विलायती बाग में शुभारंभ, शाम 6:30 बजे।

Advertisment

नाटक : चित्रण कला मंच समिति की ओर से 'अ' से आजादी नाटक का मंचन, गोमतीनगर के बौद्ध शोध संस्थान में, शाम 7 बजे।

मजलिस : हैदरी मस्जिद कमेटी की ओर से कर्बला के शहीदों की याद में पांच दिवसीय मजलिस का आगाज, न्यू हैदराबाद बीरबल साहनी मार्ग स्थित हैदरी मस्जिद में, शाम 7.30 बजे।

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

यह भी पढ़ें- UP में 30% महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, UPPCL ने आयोग में दिया दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment