/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/24-1a-2025-10-28-08-12-19.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 28 अक्टूबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
छठ पूजा
- छठ पूजा के चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ व्रत का पारण, लक्ष्मण मेला घाट पर, सुबह 6 बजे।
- कुड़ियाघाट, झूलेलाल घाट, संझिया घाट, मनकामेश्वर वाटिका, खाटू श्याम मंदिर व अन्य घाटों पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य, सुबह 6 बजे।
गर्ल्स हॉकी : नेचुरल टच वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गर्ल्स हॉकी चैंपियनशिप, निशातगंज स्थित करामत मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में, सुबह 9 बजे से।
सम्मान समारोह : प्रशिक्षण महानिदेशालय की ओर से आईटीआई वार्षिक परीक्षा के मेधावियों का सम्मान समारोह, अलीगंज स्थित आईटीआई परिसर में, दोपहर 12.30 बजे से।
गुरु चरण यात्रा : यहियागंज गुरुद्वारे से गुरु चरण यात्रा की रवानगी, सुबह 10 बजे। रकाबगंज, नाका होते हुए आलमबाग खालसा चौराहा पहुंचेगी दोपहर 1 बजे।
खेलकूद : वरिष्ठ नागरिकजन कल्याण समिति की ओर से 19वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह व खेलकूद प्रतियोगिताएं, सेक्टर-2 जानकीपुरम विस्तार में दोपहर 3 बजे से।
श्रीमद्भागवत कथा : सुशांत गोल्फ सिटी स्थित द पाम्स गोल्फ क्लब एंड रिसॉर्ट में श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे डॉ. श्याम सुंदर, शाम 4 बजे।
संगीत संध्या : भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से पद्मभूषण बेगम अख्तर की स्मृति में संगीत संध्या, कैसरबाग स्थित कलामंडपम में, शाम 5 बजे।
यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का बड़ा आरोप, खाद के गोरखधंधे में भाजपा के लोग शामिल
यह भी पढ़ें : UP News : कलाकार बोली, कार्यक्रम करना है, मंच दिला दीजिए, सीएम योगी ने जवाब में कह दी बड़ी बात
यह भी पढ़ें : Lucknow Crime:कारोबारी ईशान गर्ग की खुदकुशी ने खड़े किए कई सवाल, कर्ज, अवसाद व अकेलेपन ने ली एक और जान
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us