/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/24-1a-2025-10-26-08-00-42.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 26 अक्टूबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
टी-20 क्रिकेट : अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, इकाना स्टेडियम में, सुबह 9.30 बजे से।
टेबल टेनिस : अंतर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता, इकाना स्टेडियम स्थित टेबल टेनिस अकादमी में, सुबह 10 बजे से।
प्रतियोगिता : भारत विकास परिषद की ओर से राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, इंदिरानगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में, सुबह 10 बजे।
फिल्म महोत्सव : एमरन फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन, संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में, सुबह 11 से शाम 6 बजे तक।
अभियान : भाकपा माले की ओर से फांसीवाद के खिलाफ जन अभियान, सुबह धबैला से सैरपुर बाजार तक, सुबह 11 से शाम 4 बजे तक।
जोड़ मेला : टिकैतराय तालाब स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी के जोड़ मेला पर सजेगा दीवान, दोपहर 12 बजे से।
चर्चा : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से चाय पर चर्चा, गोमतीनगर के विभूति खंड होटल कंफर्ट में दोपहर 1.30 बजे।
बैठक : भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की ओर से गांधी भवन सभागार में प्रांतीय बैठक, दोपहर 2.30 बजे से।
जागरूकता अभियान : पीजीआई की ओर से ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए एक माह तक चलने वाले जागरूकता अभियान की शुरुआत संस्थान परिसर में, दोपहर 3 बजे से।
बैडमिंटन : सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन, यूपी बैडमिंटन अकादमी में, दोपहर 3 बजे से।
काव्य : अविरल सेवा संस्थान की ओर से अलीगंज के दयालफोर्ट विष्णुपरी में सम्मान एवं काव्य समारोह, दोपहर 3 बजे से।
श्रीमद्भागवत कथा : सुशांत गोल्फ सिटी के द पाम्स गोल्फ क्लब में श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे डॉ. श्याम सुंदर, शाम 4 बजे से।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us