Advertisment

Lucknow News:जानें आपके लखनऊ में आज कौन सा खास कार्यक्रम हो रहा है?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 15 जुलाई को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
lko 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 15 जुलाई को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

Advertisment

आज के कार्यक्रम

प्रदर्शनी
- व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास विभाग की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कौशल मेला व प्रदर्शनी, सुबह 11 बजे।

पैदल मार्च
- परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में अपना दल (कमेरावादी) की ओर से नॉवेल्‍टी चौराहे से विधानभवन तक पैदल मार्च, दोपहर 12 बजे।

Advertisment

सेमिनार
- सीआईआई की ओर से गोमतीनगर के विभूतिखंड में बदलता पर्यावरण विषय पर सेमिनार, सुबह 10 बजे।

बैठक
- पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण की ओर से योजना भवन सभागार में सलाहकार बोर्ड की बैठक, सुबह 11 बजे।
- अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक की अध्यक्षता में मदरसों के शिक्षकों एवं प्रबंधकों के साथ बैठक, इंदिरा भवन के पांचवें तल स्थित कक्ष संख्या 511 में दोपहर 12 बजे।

शुभांशु शुक्‍ला की वापसी
- कानपुर रोड स्थित सीएमएस की ओर से अपने सभागार में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्‍ला की वापसी पर कार्यक्रम, दोपहर 2:30 बजे।

Advertisment

खेल
- जिला फुटबॉल लीग, दिलकुशा ग्राउंड में, शाम चार बजे से।
- जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, दोपहर 12 बजे से।

यह भी पढ़े : Crime News : डीआरएम ऑफिस में सीबीआई का छापा, महिला रेलकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News : सपा प्रमुख के भाई प्रतीक यादव से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News: दिल के रोगियों के लिए खुशखबरी : KGMU को सीएम योगी ने दी 'न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग' की सौगात

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment