Advertisment

Lucknow News: जानें आपके लखनऊ में आज कौन से खास कार्यक्रम हो रहे हैं?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 3 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
24 1a

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 3 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम

कार्यशाला : नारी सेवा समिति की ओर से कैसरबाग स्थित समिति के कार्यालय में शिक्षण उन्नयन पर कार्यशाला सुबह 9.30 बजे।

तहसील दिवस : सभी तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन सुबह 10 बजे से। मलिहाबाद में जिलाधिकारी अध्यक्षता करेंगे।

देव दीपावली उत्सव : नमोस्तुते मां गोमती आयोजन के तहत तीन दिवसीय देव दीपावली समारोह के पहले दिन शैक्षणिक प्रतियोगिताएं सुबह 11 बजे।

Advertisment

धरना : उत्तर प्रदेश पावर कॉरर्पोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ की ओर से वर्टिकल व्यवस्था के विरोध में धरना इंद्रलोक हाइडिल कॉलोनी स्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल चतुर्थ कार्यालय में सुबह 11 बजे।

शुभारंभ : रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह का शुभारंभ सुबह 11 बजे।

खेल : सांसद खेल महोत्सव एवं सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत इंटर स्कूल स्पोर्ट्स क्लब फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा व विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की मौजूदगी में कानपुर रोड स्थित हिंदनगर के जय जगत पार्क में सुबह 11 बजे।

हैंडबॉल : राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल 11 बजे।

नाटक : हेरिटेज ऑफ अवध की ओर से नाटक दरवाजे खोल दो का मंचन कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल विवि में सुबह 11.45 बजे।

Advertisment

वार्षिक दिवस : राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान में 72वां वार्षिक दिवस समारोह लोटस सभागार में दोपहर 3.30 बजे।

नाटक : सुदामा नाटक का मंचन संत गाडगे जी प्रेक्षागृह एसएनए में शाम 6 बजे।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: नाका थाना क्षेत्र में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें: आतंकवादी और बम की सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर रोकी गई विक्रमशिला ट्रेन

यह भी पढ़ें: Crime News: गोमतीनगर की ज्वेलरी कंपनी में करोड़ों की चोरी का खुलासा, महिला कर्मचारी और पति पर आरोप

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow

Today's event in Lucknow lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment