/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/24-1a-2025-11-08-08-37-25.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 8 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
ताइक्वांडो प्रतियोगिता : राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर हॉल में, सुबह 10 बजे से।
सम्मान समारोह : सुदर्शन-अंबेडकर युवा महासभा की ओर से विधानसभा मार्ग स्थित सहकारिता भवन में छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, सुबह 10 बजे।
आयोजन : लविवि के गणित विभाग की ओर से भास्कर गणित परिषद के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजन, गणित विभाग में, सुबह 10 बजे।
एल्युमिनी रीयूनियन : यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद के एल्युमिनी एसोसिएशन ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी की ओर से दो दिवसीय रीयूनियन समारोह की शुरुआत, शहीद पथ स्थित आईआईडीएम इको सेंटर में, सुबह 10.30 बजे से।
फ्री मेडिकल कैंप : ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन और एएमयू ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन की ओर से फ्री मेगा मेडिकल कैंप, इंदिरा नगर तकरोही स्थित मदरसा जामिया दारुल मसऊद में, सुबह 10.30 बजे से।
सम्मेलन : इंडियन सोसाइटी ऑफ हेमेटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन (आईएसएचबीटी) के 66वें वार्षिक सम्मेलन का तीसरा दिन, कानपुर रोड स्थित होटल हॉलीडे इन में, सुबह 11 बजे।
एथलेटिक मीट : जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में चल रही 53वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का समापन समारोह, परिसर के स्पोर्ट्स ग्राउंड में दोपहर 1.30 बजे से।
महफिल : तंजीमुल मकातिब की ओर से इमाम जैनुल आब्दीन की विलादत पर दो दिवसीय जश्न ए विलादत और वेबिनार, गोलागंज स्थित तंजीमुल मकातिब के हॉल में, दोपहर 2.30 बजे।
हॉकी प्रतियोगिता : सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता, चंद्रभान गुप्त मैदान में, दोपहर 3 बजे से।
संगोष्ठी : रामेश्वरी नेहरू स्मृति समारोह की ओर से 'स्त्री विमर्श केवल अस्मिता विमर्श नहीं' विषय पर संगोष्ठी, कैसरबाग स्थित बलराज साहनी सभागार में, अपराह्न 3.30 बजे से।
स्थापना दिवस : ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से संस्था का 20वां स्थापना दिवस समारोह, केजीएमयू स्थित कलाम सेंटर के हॉल नंबर 419 में, शाम 4 बजे से।
भजन व लोकगीत संध्या : माया फाउंडेशन की ओर से हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय माया भट्ट की जयंती पर भजन व लोकगीत संध्या, विराजखंड स्थित होटल नक्षत्र में, शाम 5 बजे से।
डांडिया नाइट : उत्तराखंड महापरिषद की ओर से बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत सांस्कृतिक उपवन में डांडिया नाइट समारोह, शाम 6 बजे से।
फैशन वीक : मई ड्रीम ग्लोबल संस्था की ओर से तीन दिवसीय रिवायत फैशन वीक की शुरुआत, अवध शिल्प ग्राम में, रात 8 बजे से।
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us