/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/lucknow-2025-08-30-07-38-34.webp)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी लखनऊ में बुक लॉन्च और खेल से लेकर रोजगार मेले तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं कि आज यानी 30 अगस्त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
आयुर्वेदिक शिविर : विवेकानंद पॉलीक्लीनिक में निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर, सुबह 9 बजे से।
रोजगार मेला : अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में रोजगार मेला, सुबह 10 बजे से।
उद्घाटन : नगर निगम की ओर से चौक में टंडन फव्वारा ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन समारोह, सुबह 10:30 बजे से।
एक्सपो : फूड एंड बेकरी एसोसिएशन की ओर से अवध शिल्प ग्राम में एक्सपो का आयोजन, सुबह 11 बजे से।
स्मार्ट क्लास : 'उम्मीद' संस्था और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 44 प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ, बजाखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय नगराम में, सुबह 11 बजे से।
स्थापना दिवस : स्टार मेकर्स फाउंडेशन के 16वें स्थापना दिवस का आयोजन, कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में, दोपहर 3 बजे से।
सदस्यता अभियान : बहुजन समाज पार्टी की ओर से सदस्यता ग्रहण समारोह, बंगला बाजार स्थित मंडल कार्यालय निकट बिजली पासी किला में, दोपहर 3 बजे से।
पुस्तक विमोचन : मनोरमा श्रीवास्तव कृत उपन्यास 'व्यथा कौंतेय' का विमोचन, हजरतगंज स्थित हिंदी संस्थान के निराला सभागार में, शाम 3:45 बजे से।
शिविर : लोकतंत्र सेनानी कल्याण मंच की ओर से मौसमी बीमारियों पर आयुर्वेदिक परामर्श शिविर, लालबाग स्थित कस्तूरबा नारी शाला 22 बीएनरोड में, शाम 4 बजे से।
प्रमाणपत्र वितरण समारोह : राज्य पुरातत्व निदेशालय की ओर से चल रहे पुरातत्व अभिरुचि पाठ्यक्रम का समापन, छतर मंजिल स्थित निदेशालय सभागार में, दोपहर 4:30 बजे से।
पदयात्रा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से पदयात्रा, निशातगंज पुल से शाम 4 बजे से।
संगोष्ठी : इनोवेशन फॉर चेंज संस्था की ओर से 'मन माटी सा' कार्यक्रम, गोमतीनगर स्थित बौद्ध शोध संस्थान में, शाम 5 बजे।
क्रिकेट : कैसरबाग डिपो की ओर से फ्रेंडली क्रिकेट नाइट मैच, 1090 चौराहा स्थित सेज स्टेडियम में, शाम 6 बजे से।
मुशायरा : एडीएमएस इंटरप्राइजेज की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा, ज्योतिबा फुले मल्टीलेवल पार्किंग चौक में, शाम 6 बजे से।
कवि सम्मेलन : तकी मीर फाउंडेशन की ओर से जन गण मन कवि सम्मेलन, गोमतीनगर स्थित उर्दू अकादमी में, शाम 6:30 बजे से।
जलसा : मरकजी जमीअतुल हुफ्फाज की ओर से नबी-ए-आखिरुज्जमा जलसा अकबरी गेट स्थित एक मीनारा मस्जिद में, शाम 7 बजे।
यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update