Advertisment

Lucknow News : क्रिकेट से लेकर भजन संध्‍या तक, जानें लखनऊ में आज कहां क्‍या हो रहा है ?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 29 अगस्‍त को ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 29 अगस्‍त को ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम 

नियुक्ति पत्र वितरण : मेजर ध्यानचंद्र की जंयती पर सहायक खेल प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र व पुरस्कार वितरण समारोह, गोमतीनगर के विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में, सुबह 10 बजे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद।

एक्सपो : तीन दिवसीय आरईवी एक्सपो वृंदावन योजना सेक्टर-18 डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में, सुबह 10 बजे। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे।

खेल : विज्ञान फाउंडेशन की ओर से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता, चौक स्थित खुन-खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में, सुबह 10 बजे से।

Advertisment

सम्मेलन : दि इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स की ओर से कृषि इंजीनियरों का राष्ट्रीय सम्मेलन और संगोष्ठी, रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंस्टीट्यूट के सभागार में, सुबह 10:30 बजे से।

शिलान्यास : राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन का शिलान्यास, शहीद पथ स्थित अवध विहार योजना में, सुबह 10:45 बजे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

भजन-कीर्तन : स्टार अपार्टमेंट की ओर से गणपति बप्पा के भजन, कीर्तन और दर्शन का आयोजन, निशातगंज स्थित पेपर कॉलोनी में, दोपहर 2:30 बजे।

Advertisment

जिम की स्थापना : एचएएल की सीएसआर निधि से ओपन जिम की स्थापना, लालबाग स्थित झंडी पार्क में, दोपहर 3 बजे। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहेंगे मौजूद।

उद्योग बंधु : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक, कलेक्ट्रेट सभागार में शाम 4:30 बजे से।

क्रिकेट : इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग में गौर गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावरिक्स मुकाबला, दोपहर 3:00 बजे। नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स, शाम 7:30 बजे।

Advertisment

प्रीमियम लीग : हिट एंड रन क्रिकेट क्लब की ओर से सीडीआरआई के 75 साल पूरे होने पर रिसर्च प्रीमियम लीग का आयोजन, सीडीआरआई हॉल में, शाम 4:30 बजे से।

जलसा : मीनाई एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दरगाह शाहमीना शाह में ईद मीलादउन्नबी के जलसे का आयोजन, शाम 7 बजे।

गणेशोत्सव : गणेशोत्सव व भजन संध्या, अलीगंज स्थित नेहरू बाल वाटिका पार्क के पास गुलाब अपार्टमेंट वाटिका में, शाम 7 बजे।

भजन संध्या : गणेश जी का सिंदूर अभिषेक व भजन संध्या, गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में, शाम 7 बजे।

गणेश उत्सव : अक्षय समिति की ओर से गणेश उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम, निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी में, शाम 7 बजे।

UPPCL : मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

शहर में बढ़ेगी हरियाली : कुकरैल नदी के किनारे 24 एकड़ में 'उर्मिला वन' होगा विकसित, मियावॉकी पद्धति से लगेंगे पौधे

Crime News : पड़ोसी की बेटी को बदनाम करने के लिए नाबालिग ने बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, 12 लड़कियों की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर मचाया हड़कंप

UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं

 latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment