Advertisment

Lucknow News: प्रदर्शनी से लेकर कार्यशाला तक, जानें लखनऊ में आज कहां क्‍या हो रहा है ?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 14 जुलाई को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 14 जुलाई को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम

- मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी एवं भारत सेवा संस्थान के संस्‍थापक व पूर्व मुख्‍यमंत्री चंद्रभानु गुप्‍त के 124वें जन्मदिन पर कार्यक्रम, समाधि स्‍थल, मोती महल परिसर पर हवन, प्रार्थना, भजन कीर्तन, सुबह आठ बजे, नेशनल पीजी कॉलेज में प्रतिमा पर माल्‍यार्पण सुबह 9.30 बजे।

- लखनऊ विश्वविद्यालय के अभिनवगुप्‍त संकाय के नवीनीकृत प्रो. कांतिचंद पांडेय सभागार का लोकार्पण एवं रुद्राभिषेक। अभिनवगुप्‍त संकाय भवन, सुबह 9:30 बजे।

- उप राज्य पुरातत्व निदेशालय और से मोबाइल छायाचित्र की प्रदर्शनी एवं व्याख्यान, प्राथमिक विद्यालय गवालपुर, काकोरी, सुबह 10 बजे।

Advertisment

- किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्वविद्यालय में विभिन्‍न सुविधाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास, अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, शाम चार बजे (मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री रहेंगे।)

- जेपीएस स्टर 11 के तत्वावधान में आठ दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम "इंडिया लहराएगा हुनर का परचम" के तहत बॉलीवुड नृत्‍य, पार्टी पॉइंट, 103 सेक्टर छह-के, वृंदावन योजना तेलीबाग, शाम 5:30 बजे।

- भारतेंदु नाट्य अकादमी की ओर से युवा कार्यशाला की प्रस्तुति, कलामंडपम प्रेक्षागृह, भातखंडे संस्कृतिक विश्‍वविद्यालय, कैसरबाग, शाम सात बजे।

- श्रीमहाकाल मंदिर, राजेंद्र नगर में भस्‍म आरती, सुबह चार बजे।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: प्रेमजाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद परिवार ने किया शोषण, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ

यह भी पढ़ें: Crime News:'शिजर-ए-तैयबा' से करता था ब्रेनवॉश, लव जिहाद और धर्मांतरण फैलाने में जुटा था छांगुर बाबा , ATS की जांच में बड़ा खुलासा

Advertisment

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update
Advertisment
Advertisment