/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/lko-1-2025-09-02-08-10-03.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 02 सितंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
हॉकी : केंद्रीय विद्यालय की अंडर-17 राष्ट्रीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता, मो. शाहिद स्टेडियम में, सुबह 9 बजे से।
टेनिस : आइटा टेनिस चैंपियनशिप, विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के टेनिस एरीना में, सुबह 9 बजे से।
पौध वितरण : मेरी प्यारी गौरैया संरक्षण समिति की ओर से पौध वितरण, आगरा एक्सप्रेसवे स्थित मोहान रोड ड्रीम चिल्ड्रेन एकेडमी में, सुबह 9 बजे।
प्रशिक्षण : भारतेंदु नाट्य अकादमी की ओर से विशेष प्रशिक्षण, अकादमी परिसर में, दोपहर 12 बजे।
समारोह : भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन राष्ट्रीय परिषद की ओर से भाषा उत्सव व सम्मान समारोह, इंदिरा नगर स्थित ए ब्लॉक कन्वेंशन सेंटर में, दोपहर 3 बजे।
कथा : गौड़ीय मठ की ओर से श्रीमद्भागवत कथा, मोती नगर में, शाम 4 बजे।
फुटबॉल : ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग का शुभारंभ, ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में, शाम 4 बजे से।
भजन संध्या : श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से भजन संध्या, गोमती नदी किनारे झूलेलाल वाटिका में, शाम 7 बजे।
Crime News: कार्य में शिथिलता पर विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update