Advertisment

Lucknow News: रोजगार मेले से लेकर प्रदर्शन तक, बहुत कुछ हो रहा है आज लखनऊ में, जानें खास कार्यक्रम

लखनऊ में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इसके बाद भी राजधानी में होने वाले कार्यक्रमों में कोई कमी नहीं आई है। रोजगार मेले से लेकर प्रदर्शन तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 05 अगस्‍त को लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं?

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इसके बाद भी राजधानी में होने वाले कार्यक्रमों में कोई कमी नहीं आई है। रोजगार मेले से लेकर प्रदर्शन तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 05 अगस्‍त को लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं? और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं? 

प्रमुख कार्यक्रम

रोजगार मेला : राजकीय आईटीआई की ओर से रोजगार मेला, अलीगंज राजकीय आईटीआई परिसर में, सुबह 10 बजे से।

प्रदर्शन : उत्तर प्रदेश जल निगम एकीकृत संघर्ष मोर्चा की ओर से लंबित मांगों के निस्तारण के लिए प्रदर्शन, राणा प्रताप मार्ग स्थित जल निगम के मुख्यालय में, सुबह 11 बजे से।

संगोष्ठी : उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से संगोष्ठी, आलमबाग स्थित महिला डिग्री कॉलेज परिसर में, सुबह 11:30 बजे से।

Advertisment

मित्रता दिवस : इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा की ओर से मित्रता दिवस पर आयोजन, इंदिरानगर के हिंद पैलेस में, शाम 4 बजे से।

बोर्ड बैठक : लखनऊ विकास प्राधिकरण(एलडीए) की बोर्ड बैठक, गोमतीनगर स्थित एलडीए कार्यालय में, शाम 5 बजे से।

प्रमाणपत्र वितरण : साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था धरोहर की ओर से भोजपुरी लोकगीत कार्यशाला के प्रमाणपत्र वितरण, गोमतीनगर के विभव खंड स्थित आमोद आश्रम परिसर में, शाम 5 बजे से।

Advertisment

कार्यशाला : संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से संस्कृत संभाषण पर कार्यशाला, गोमतीनगर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में, दोपहर 3:30 बजे से।

समागम : लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से व्यापारियों का समागम, विधानसभा मार्ग स्थित सहकारिता भवन में, शाम 5 बजे से।

ताबूत की जियारत : अंजुमन शब्बीरिया की ओर से कर्बला के 72 ताबूत की जियारत, हुसैनाबाद स्थित आसिफी इमामबाड़े में, शाम 5 बजे।

Advertisment

आग पर मातम : अंजुमन दस्तरख्वान ए अबूतालिब की ओर से आग पर मातम, दरिया वाली मस्जिद के पास, रात 8 बजे।

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

यह भी पढ़ें- UP में 30% महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, UPPCL ने आयोग में दिया दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment