/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/lucknow-2025-08-26-07-58-57.webp)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में इन दिनों बारिश के चलते मौसम सुहाना है। इस बीच, राजधानी में क्रिकेट, म्यूजिकल नाइट से लेकर रोजगार महाकुंभ तक, बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं कि आज यानी 26 अगस्त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
प्रदर्शन : विश्व भ्रमण संस्कृति श्रीसंघ की ओर से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर महाराष्ट्र के कोल्हापुर के नांदणी मठ की हथिनी माधुरी को वापस मठ में लाने के लिए प्रदर्शन, सुबह 8:30 बजे से।
खेल : जनपदीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता, जनता इंटर कॉलेज में, सुबह नौ बजे से।
दान : केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में चंदा रानी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 30 स्ट्रेचर का दान, सुबह 10 बजे।
रोजगार महाकुंभ : श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ, सुबह 11 बजे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
खेल : यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तहत लखनऊ फॉल्कंस बनाम नोएडा किंग्स दोपहर 3:30 बजे। दूसरा मैच कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास शाम 7:30 बजे।
सांस्कृतिक : सुखनदान की ओर से संगीत नाटक अकादमी प्रेक्षागृह में जश्न-ए-हिंदुस्तान म्यूजिकल नाइट, शाम 6 बजे से।
उर्स : दरगाह दाया मियां की ओर से माल एवेन्यू स्थित दरगाह पर 118वें उर्स मुबारक की तैयारियों के उपलक्ष्य में परचम कुशाई, शाम 6:30 बजे।
जलसा : मरकजी जमीअतुल हुफ्फाज की ओर से जलसा नबी-ए-आखिरुज्जमा का आयोजन, अकबरी गेट स्थित मस्जिद एक मीनारा में, शाम 7 बजे।
सम्मान समारोह : श्री कोतवालेश्वर महादेव नगर भ्रमण यात्रा कमेटी की ओर से चौक स्थित कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में सम्मान समारोह, रात 8:15 बजे।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update