/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/lucknow-2025-09-03-08-06-17.webp)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 3 सितंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
शहीदी यात्रा : असम से लखनऊ पहुंची शहीदी यात्रा के लिए गुरुद्वारा आलमबाग में विशेष समागम, सुबह 9 बजे।
टेनिस : आइटा टेनिस चैंपियनशिप, विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के टेनिस एरीना में, सुबह नौ बजे से।
निरीक्षण : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान का निरीक्षण, कैसरबाग स्थित डफरिन चिकित्सालय में, सुबह 11:30 बजे। चौक स्थित क्वीन मेरी महिला चिकित्सालय का 1 बजे।
स्थापना दिवस : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से संगठन का 32वां स्थापना दिवस, ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान के तुलसी भवन में, शाम 4 बजे।
फुटबॉल : ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग का आयोजन, ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में, शाम चार बजे से।
क्रिकेट : इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग का पहला क्वालिफायर काशी रुद्रास बनाम मेरठ मावरिक्स, दोपहर 3:00 बजे। एलीमिनेटर मुकाबला लखनऊ फॉल्कंस बनाम गौर गोरखपुर लॉयंस, शाम 7:30 बजे।
कार्यशाला : स्वर सरिता के तत्वावधान में इंदिरानगर सेक्टर-8 स्थित ईश्वर धाम मंदिर में लोकगीतों की कार्यशाला का समापन, शाम 5 बजे।
नाटक : स्वर इंडिया एसोसिएशन रंगमंडल लखनऊ की ओर से विपिन खंड गोमतीनगर में नाटक 'कबीरा' का मंचन, शाम 6:30 बजे।
नाटक मंचन : पांच दिवसीय 'रंग-ए-आवारगी' महोत्सव के पहले दिन रूपांतर नाट्य मंच की ओर से भिखारी ठाकुर के नाटक 'कहत भिखारी' का मंचन, संगीत नाटक अकादमी में, शाम 6:30 बजे।
भजन संध्या : श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूलेलाल वाटिका में, शाम 7 बजे।
सिद्धिविनायक आरती : ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान की ओर से शिवाजी मार्ग हीवेट रोड स्थित गणेश पंडाल में मखाने व दूर्वा से शृंगार, सिद्धिविनायक की आरती, शाम 7 बजे।
पूजन-आरती : अलीगंज का राजा गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से अलीगंज स्थित गुलाब वाटिका अपार्टमेंट में पूजन-आरती व भजन, शाम 7 बजे।
यह भी पढ़ें- SRMU बवाल पर ABVP का हल्लाबोल, योगी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्टबिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट
यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update