/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/lucknow-2025-08-07-06-21-59.webp)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 7 अगस्त को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
कुरान ख्वानी : हजरत शहीद कासिम बाबा की दरगाह पर कुरान ख्वानी, दिलकुशा गार्डन पर सुबह 6:30 बजे, शाम 6:30 दरगाह कमेटी की ओर से चादरपोशी।
खेल : मंडलीय विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता, खालसा इंटर कॉलेज में, सुबह 10 बजे से।
प्रतियोगिता : कालीचरण पीजी कॉलेज की ओर से राखी मेकिंग प्रतियोगिता, सुबह 10:30 बजे से।
खेल : CBSE खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, अलीगंज के आरके सीनियर सेकंडरी स्कूल में, सुबह 11 बजे।
अधिकारी मिलन समारोह : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग सुपरवाइजर्स एसोसिएशन की ओर से, सीतापुर रोड स्थित धर्मोदय बुद्धविहार नयापुरवा पुरनिया में, सुबह 11 बजे।
नाटक मंचन : शहीद क्रांतिकारी शताब्दी आयोजन समिति की ओर से नाटक सरफरोशी की तमन्ना का मंचन, सीएमएस कानपुर रोड सभागार में, दोपहर 12 बजे।
उद्घाटन : सेनेटरी वेंडिंग मशीन का उद्घाटन, KGMU के रेजिडेंट हॉस्टल में, दोपहर 12:30 बजे।
व्याख्यान : उद्यमी गौतम अडाणी का व्याख्यान, IIM परिसर में, दोपहर 3 बजे।
श्रीमद्भागवत कथा : संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा, बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में, शाम 4 से रात 8 बजे तक।
काकोरी ट्रेन एक्शन पर कार्यक्रम : उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद की ओर से शहीदों की शहादत और परंपरा पर गोष्ठी व कवि सम्मेलन, गांधी भवन सभागार, शाम 4 बजे।
श्रद्धांजलि सभा : लखनऊ बायोस्कोप की ओर से लेखक सलीम किदवई की याद में कार्यक्रम कैसरबाग स्थित लखनऊ बायोस्कोप भवन 130 जेसी बोस रोड पर शाम 6 बजे।
खेल : जिला फुटबॉल लीग दिलकुशा ग्राउंड में, शाम 4 बजे से।
-स्कूल फुटबॉल लीग ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में, शाम 4 बजे से।
मजलिस : हैदरी मस्जिद न्यू हैदराबाद की ओर से मजलिस शाम 7:30 बजे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us